आतिशी मार्लेना ने हरियाणा की बीजेपी सरकार पर लगाया आरोप
आपको बतादें, कि इन दिनों देश की राजधानी में जल के लिए भारी संकट की स्थिति देखनें को मिल रही है. ऐसे में आपको बतादें, कि दिल्ली में इस जल संकट को लेकर के अब आम आदमी पार्टी की नेता जो कि दिल्ली की जल मंत्री भी आतिशी मार्लेना पिछले तीन दिनों से अंशन पर बैठी हुई है. आपको बतादें, कि अंशन पर बैठे हुए आज उन्हे चैथा दिन है. अब ऐसे में आज शनि 24 जून को आतिशी ने एक बड़ा बयान जारी किया है. जिसमें कि उन्होनें अपना ये संदेश वीडियो के माध्यम से जारी किया है. आइए जानते है क्या है आतिशी का बड़ा बयान
आपकेा बतादें, कि आतिशी मार्लेना ने, हाल ही में हरियाणा की बीजेपी सरकार को अपने घेरे में लेते हुए सरकार पर आरोप लगाया है.बतादें, कि वीडियो में आतिशी ये कहती हुई देखी जा रही है, कि हरियाणा सरकार ने दिल्ली में आने वाले तकरीबन 46 करोड़ लीटर पानी को रोक के रखा हुआ है. जिसमें कि उन्होनें बताया है, कि किस प्रकार से ये पानी दिल्ली के लगभग 28 लाख लोगों के काम में आता है. जिसे हरियाणा सरकार दिल्ली तक नही पहुंचने दे रही है.
आतिशी की तबियत को लेकर के डाॅक्टर ने जारी की रिपोर्ट
बतादें, कि आतिशी पिछले तीन दिनों से अंशन पर बैठी हुई है. जिसमें कि उन्हें डाॅक्टर की तरफ से ये सलाह दी गई है, कि उन्हें इस अंशन से उठ जाना चाहिए. क्योंकि ये उनकी सेहत के साथ खिलवाड़ हो सकता है. जिसमें कि उनका ब्लड प्रेशर लेवल और शुगर लेवल ठीक नही है. ऐसे में आतिशी ने अपना बयान जारी करते हुए बताया है, कि वे इस अंशन से तब तक नही उठने वाली है, जब तक हरियाणा सरकार दिल्ली के 25 लाख लोगों के पानी नही देती है.