जहरीली शराब के सेवन से गई इतने लोगों की जान
तमिलनाडू में जहरीली शराब के सेवन से मरने वालों की संख्या में इजाफा होता दिख रहा है. आपको बतादें, कि हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के हवाले से ये बताया जा रहा है, कि अभी तक Tamilnadu के कल्लाकुरिची में अभी तक 57 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें कि बड़ी संख्या में इस समय लोग इस शराब के कारण से बीमार हो चुके है. आपको ऐसे में बतादें, कि जो भी लोग इस शराब के सेवन से बीमार हो गए है, उनसे सुपरस्टार और मक्कल निधि मय्यम के नेता कमल हसन ने भी मुलाकात की है. इसके साथ ही में कमल हसन का बयान भी अब जारी हो रहा है. जिसमें कि उन्होनें बताया है, कि किस प्रकार से शराब पीने वाले पीड़ितों ने शराब के सेवन में लापरवाही बरती है. ऐसे में उन्हे ये सोचना चाहिए, कि वे अपनी हदों को पार कर के ऐसी शराब का सेवन कर रहे है. जिससे कि उन्हें आज इस दिन को देखना पड़ रहा है. उन्होनें कहा है, कि पीड़ितों केा अपने पर थोड़ा संयम रखना चाहिए.
मनोरोग केंद्र बनवाने का किया अनुरोध
आपको बतादें, कि कमल हसन ने पीडितों को सवाधानी बरतने की सलाह दी है. इसके साथ ही प्रदेश सरकार से इस बात का अनुरोध भी किया है, इन सभी तरीके से नसों को रोकने के लिए ये बेहद जरूरी है, कि एक मनोरोग केंद्र का निर्माण कराया जाए. जिससे कि लोगों को समझाया जा सके, कि वे इन सभी तरीकों की चीजों की हदों को जानें और पहचाने. कमल हसन ने पीड़ितों को शराब के सेवन से दूर रहने की सलाह दी है. ताकि वे इस तरीके की त्रासदी से दूर रह सके.
आपको बतादें, कि kamal hassan ने अपने बयान में बताया है, कि शराब का सेवन रोजाना करने से हमेशा बचना चाहिए. वहीं ये सभी चीजें कभी कबार ठीक होती है इनके रोजाना सेवन से गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है.