23 जून को बड़ी बैठक करने जा रहे है अमित शाह, बाढ़ जैसी स्थितियों पर प्रबंधन को लेकर के होगी चर्चा
आपको बतादें, कि आज यानि 23 जून को देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक बड़ी बैठक करने वाले है. बतादें, कि इस बैठक के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में आने वाली भारी बारिश को लेकर के प्रबंधन से जुड़े निकायों के बारें में चर्चा की जाने वाली है. बैठक के दौरान बारिश की स्थिति और बाढ़ की स्थिति से कैसे निपटा जाए इस बात की समीक्षा के लिए आज की इस बैठक का आयोजन किया गया है. बतादें, कि हर साल में ये देखनें को मिलता है. जिसमें कि बिहार, असम और अन्य पूर्वी राज्यों में भारी बारिश आने के कारण से इन राज्यों में बाढ़ आ जाती है. इसके अलावा आपको बतादें, कि पहाड़ी इलाकों में जैसे ही उत्तराखंण्ड और हिमाचल प्रदेश में बारिश के मौसम के दौरान भुस्खलन और अन्य समस्याएं भी देखनें को मिलती है. ऐसे में इन सभी आपदाओं से बचने का प्रबंधन किया जाना काफी जरूरी है. आइए जानते है बाकी की खबर
देश में होंगे बाढ़ से निपटने के लिए प्रबंधन
आज गृह मंत्री अमित शाह इस बैठक की समीक्षा करने वाले है. जिसमें कि देश के विभिन्न हिस्सों और राज्यों के बारें में चर्चा की जाने वाली है, जहां पर बारिश और बाढ़ की स्थिति ज्यादतर देखनें को मिलती है. आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि असम में भी इन दिनों कुछ ऐसी ही स्थिति बनी हुई है. जिसमें कि असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एएसडीएमए के द्वारा बताया गया है, कि पिछले 24 घंटों के अंदर वहां पर 2 मौत होने की खबरें सामने आई है.
आकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो आपकेा बतादें, कि इस साल में जितने में भी भुसख्लन और प्राकृतिक आपदांए देखने ंको मिली है. उनमें तकरीबन 39 लोगों की मौत हुई है. वहीं पर बात करें असम को लेकर के तो आपको बतादें, कि तकरीबन 2 लाख लोगों से भी ज्यादा लोग इस समय असम में बाढ़ से प्रभावित है. ऐसे में देश को बाढ़ जैसी स्थितियों से निपटने के लिए इंतजाम करने जरूरी है.