भर्ती परिक्षाओं में चल रही गड़बड़ी को लेकर के योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, जानिए डीटेल्स

Yogi Adityanath

भर्ती परिक्षाओं के पेपर लीक होने के बाद से अब सरकार का बड़ा एक्शन

आपकेा बतादें, कि इन दिनों पेपर लीक के मामलें को लेकर के लोगों के बीच में काफी चिंता बनी हुई है. जानकारी के लिए बतादें, कि सबसे पहले इन दिनों UP Police Recruitment Paper Leaked यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक के मामले की खबर सामने आई थी. वहीं दूसरी और देश भर में Neet नीट का UGC NET पेपर लीक हुआ ऐसी खबरें सुनने को मिली है. अब ऐसे में पेपर लीक की इस समस्या को लेकर के लोग सड़कों पर उतर आए है और देश भर में आक्रोष देखनें को मिल रहा है. अब ऐसे में यूपी सरकार इन मामलों पर नए कानून बनानें की बात कर रही है. जिससे कि उन गिरोहों को पकड़ा जा सके, जो कि इन पेपर को लीक करता है. आइए जानते है योगी आदित्यनाथ के नए एक्शन के बारें में पूरी डीटेल्स

यूपी सरकार का बड़ा एक्शन, नही होने दिए जाएंगे पेपर लीक

आपको बतादें, कि पेपर लीक की समस्या को लेकर के इन दिनों राजनेता और छात्र सभी आक्रोष में आ चुके है. साथ ही में सड़कों पर उतर कर के आंदोलन जारी है. बतादें, कि इन गिरोहों को रोकने के लिए और इन पर लगाम लगाने के लिए कानूनों को बनाने की बात कही जा रही है. बतादें, कि अब जो भी गिरोह इन परिक्षाओं के पेपर को लीक करते है, उन पर भारी जुर्माना और बुलडोजर कारवाई करने की खबरें सामने आई है. अब ऐसे में पेपर लीक के इन तेजी से बढते हुए मामलों को रोकने के लिए सरकार एक्शन में आ चुकी है. बताया जा रहा है, कि पेपर लीक करता हुआ पाया गया केाई भी व्यक्ति दंड का पात्र होगा. साथ ही में उसे कड़े से कड़ा दंड दिया जाएगा. इसके साथ ही में बताया जा रहा है, कि पेपर पर बार कोड, समेत कई ऐसी चीजों का लागू किया जाएगा, जिससे कि सुरक्षा को बढ़ाया जा सके और पेपर लीक ना होने पाए.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top