कल्लकुरीची शराब त्रासदी की वजह से हो रहा विधानसभा में जोरदार हंगामा
शराब की वजह से कल्लकुरीची में मरने वालों की संख्या 53 पहुंची. जिसकी वजह से विधानसभा में जोरदार हंगामा हो रहा है.
जिला कलेक्टर एस प्रशांत ने बताया है की अवैध शराब का सेवन करने वाले 193 लोगों में से 140 वर्तमान में सुरक्षित हैं। मेडिकल कॉलेज में सभी मरीजो का इलाज चल रहा है जिसमें से 30 लोगों की मौत हो गई है , कुछ लोग वेंटिलेटर पर हैं व कुछ लोग बेहद गंभीर हालत में है। इस मामले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है यह मामला अब सीआईडी के हाथों में है ।
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार रात खुफिया जानकारी मिलने के बाद तिरुचिरापल्ली जिला कलेक्टर प्रदीप कुमार और पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार ने यह कार्यवाही की , उस समय राज्य की विधानसभा में अफरा तफरी भी हो गई जब एआईडीएमके के सदस्यों ने इस जहरीली शराब के मामले पर चर्चा की मांग करते हुए नारे लगाए। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शुक्रवार को घोषणा की की राज्य सरकार उन सभी बच्चों के लिए शिक्षा और छात्रावास का खर्च वहन करेगी जिन्होंने इस शराब त्रासदी में एक या दोनों माता-पिता को खो दिया है।
इस मामले से पहले तीन लोगों को डेढ़ दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था और उन्हें सेंट्रल जेल में ट्रांसफर कर दिया गया था।
राज्य पुलिस चरम सीमा पर है और अवैध शराब गतिविधियों पर कङाई बरत रही है। मध्य क्षेत्र में पुलिस ने पिछले दो दिनों में 342 गैर कानूनी मामले दर्ज किया।
कुछ जिलों में कॉल और व्हाट्सएप के माध्यम से अवैध शराब और प्रतिबंधित तंबाकू की बिक्री की रिपोर्ट करने के लिए संपर्क नंबर प्रदान किए गए हैं।