नई दिल्ली: इस खबर में हम बात कर रहे हैं भोजपुरी इंडस्ट्री की. भोजपुरी इंडस्ट्रीज सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी सुर्खियों में चल रही है. आए दिन भोजपुरी गाने वायरल होते दिखाई दे रहे हैं. वैसे तो भोजपुरी इंडस्ट्री में ऐसे कई कलाकार है. जो अपने डांस और अपनी अदाकारी के जरिए जाने और पहचाने जाते हैं.
बात यहां पर हो रही है भोजपुरी एक्टर पवन सिंह की. पवन सिंह एक ऐसे भोजपुरी डांसर और एक्टर है. जिनकी अदाकारी लोगों को काफी पसंद आती है. एक बार फिर से पवन सिंह ने अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाते हुए. पूरी सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. अभी हाल ही में पवन सिंह का एक नया गाना रिलीज हुआ है. जिसके बाद से पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री में तहलका मचा हुआ है.
पवन सिंह की भोजपुरी फिल्म ‘कइसे हो जाला प्यार’ का एक गाना रिलीज हुआ है. इसमें पवन सिंह और नीता शर्मा दोनों एक साथ दिख रहें है. ये गाना एक बीयर बार में दर्शाया गया है. हाथ में बीयर की बोतल लिए पवन सिंह. नीता शर्मा का डांस खूब एंजॉय कर रहें है. इस गाने के बोल ‘नाक से हटा के नथुनियां’ है.
बीयर बार में पवन सिंह नशे में झूमते हुए. नीता शर्मा के हॉट डांस को खूब एंजॉय करते दिखाई दे रहें है. वायरल हो रहे सॉन्ग ने पूरी सोशल मीडिया पर आग लगा रखी है. जिसने भी ये गाना सुना वो इस गाने की तारीफ ही कर रहा है.
वीडियो को एवरेस्ट भोजपुरी नाम के एक यूट्यूब चैनल पर डाला गया है. इसपर अब तक 1.1M व्यू आ चुके है. और हजारों की तादाद में लोग इस वीडियो पर कमेंट कर रहें है. और पवन सिंह के इस सॉन्ग को खूब पसंद किया जा रहा है. आप भी पवन सिंह के इस न्यू सॉन्ग को जरूर देखें…