किसानों को अब नहीं होगा नुकसान, मोदी कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला

WhatsApp Image 2024 06 20 at 13.33.37 6a152759

मोदी कैबिनेट ने MSP में की बढ़ोतरी

2024 -25 के लिए सरकार ने कहां की उन्होंने खरीफ फसलों के एमएसपी को बढ़ाया है ताकि खरीफ लगाने वाले उत्पादकों को लाभ हो तथा सही पैसे मिल सके. अश्विनी वैष्णव ( केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री) ने कैबिनेट के फैसले को बताते हुए कहा , “आज जो फैसला कैबिनेट ने लिया है उससे करीब 2 लाख करोड रुपए किसानों को एमएसपी के तौर पर मिलेंगे और यह लगभग 35000 करोड रुपए ज्यादा है पिछले सीजन से”.

मोदी सरकार ने तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाने के बाद बहुत से जरुरी मुद्दों पर बातचीत कर बीते बुधवार को कैबिनेट मिशन में कुछ अहम फैसले लिए गए जिसमें एमएसपी मुख्य मुद्दा था. 14 खरीफ फसलों पर कैबिनेट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एमएसपी को बढ़ाने की मंजूरी दी.

WhatsApp Image 2024 06 20 at 13.33.37 01f6848c
MSP increase

सरकार ने जो विज्ञापन जारी किया है उसमें सबसे ज्यादा वृद्धि तिलहन और दलहन के एमएसपी में बढ़ोतरी की गई है, जिसमें अरहर दाल 550 रुपए, तिल 632 रुपए और नाइजरसीड (रामतिल) में 983 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है

पिछले वर्ष की तुलना में सरकार के मुताबिक इस बार धान का एमएसपी 117 रुपए बढ़कर ₹2300 प्रति क्विंटल कर दिया गया है. वही तूर दाल के एमएसपी में पिछले साल के मुताबिक 550 रुपए अधिक बढ़कर एमएसपी इस साल 7550 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया जाएगा. उड़द दाल के पिछले वर्ष के एमएसपी के मुताबिक 450 रुपए अधिक कर 7400 रुपए प्रति क्विंटल किया जाएगा. मूंग दाल में भी पिछले वर्ष के मुताबिक 124 रुपए की बढ़ोतरी उसका एमएसपी इस वर्ष 8682 रुपए प्रति क्विंटल किया जाएगा.

मक्का में भी पिछले वर्ष के मुक़ाबले 135 रुपए बढ़कर इस वर्ष इसका एमएसपी 2225 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया जाएगा. पिछले वर्ष की तुलना में ज्वार मैं ₹125 की बढ़ोतरी कर उसका एमएसपी इस साल 2625 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया जाएगा.

बाजरे में भी पिछले वर्ष के मुताबिक 125 रुपए की बढ़ोतरी कर उसका एमएसपी इस वर्ष 2625 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया जाएगा. कपास मय बे बीते वर्ष के मुताबिक 500 ₹1 की बढ़ोतरी कर उसका एसपी इस वर्ष 7121 रुपए प्रति क्विंटल किया जाएगा. और मूंगफली में भी बीते वर्ष के मुताबिक 406 रुपए अधिक बढा़कर इस वर्ष एमएसपी 6783 रुपए प्रति क्विंटल किया जाएगा.

इन सबसे अलग सूरजमुखी अब एक नए एमएसपी 7230 रुपए प्रति क्विंटल पर, अलावा राखी नए एमएसपी 4290 रुपए प्रति क्विंटल पर और तिल के लिए नया एमएसपी 8717 रुपए टेक किया गया है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top