अब काम होगा और भी आसान क्योंकि गूगल का AI Gemini अब भारत में भी

App AI Gemini :- भारत में गूगल ने लांच किया एक नया आई चैटबाँट जेमिनी. इस ऐप को हम 9 भारतीय भाषाओं के साथ-साथ अंग्रेजी में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. AI Gemini का उपयोग करने के लिए यूजर्स जेमिनी ऐप को गूगल प्ले से डाउनलोड कर सकते हैं.

IMG 20240619 150500 1


Google app Gemini :- गूगल ने भारतीय यूजर्स के लिए ऐआई चैटबाँट जेमिनी ( Gemini) को भारत में लॉन्च कर दिया है .अब भारतीय यूजर्स भी इसका इस्तेमाल कर अपना काम बहुत आसानी से कर पाएंगे. भारत के यूजर्स काफी समय से इस ऐप के इंतजार में थे .जैमिनी को अभी हिंदी, बंगाली, तेलुगू, उर्दू, कन्नड़, मलयालम, गुजराती, मराठी और तमिल जैसी 9 भारतीय भाषाओं तथा अंग्रेजी में लॉन्च किया गया है. अब यूजर्स अपनी सहूलियत के हिसाब से इन 10 भाषाओं में से किसी भी भाषा में कम समय में ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा इसके इस्तेमाल से बहुत से टास्क भी कम समय में पूरे कर सकते हैं. बहुत सारे एडवांस फीचर्स भी गूगल ने ऐआई चैटबाँट जेमिनी में डाले हैं. इस ऐप जेमिनी के लांच होने की खबर सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफार्म पर खुद गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने दी है.
सुंदर पिचाई ऐप लॉन्च पर हुए खुश:- गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने भारत में चैटबाँट जेमिनी के लांच होने पर खुशी जताई. सुंदर पिचाई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि “आज वह Gemini मोबाइल ऐप भारत में लॉन्च कर रहे हैं जो की 9 भारतीय तथा एक विदेशी भाषा अंग्रेजी में है. इन स्थानीय भाषाओं के अलावा यह कुछ अन्य नई सुविधा भी Gemini Advanced में दे रहे हैं और साथ ही Gemini को Google Messages में अंग्रेजी भाषा में लॉन्च किया जा रहा है.

जेमिनी का इस्तेमाल कैसे करें:- सबसे पहले यूजर्स को प्ले स्टोर में जाकर जेमिनी ऐप को डाउनलोड करना होगा तभी यूजर्स इसका इस्तेमाल कर पाएंगे. बहुत से एडवांस फीचर्स भी जेमिनी में दिए हुए हैं जैसे की इंग्लिश में बातचीत करने की एबिलिटी, डाटा एनालिसिस और फाइल अपलोड करने आदि जैसे फीचर्स.

कौन बन सकता है जेमिनी यूजर:- भारत के साथ-साथ गूगल ने जेमिनी ऐप को श्रीलंका, तुर्की, पाकिस्तान और बांग्लादेश में भी लॉन्च किया है. इन देशों के सभी Android और ios यूजर्स दोनों गूगल के नए AI Gemini app का उपयोग कर सकते हैं और साथ ही गूगल मैसेज आँन वेब और मैसेजिंग ऐप को एक साथ जैमिनी ऐप को अपडेट करके जोड़ा जा सकता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top