चीते से प्रेरित होकर किया था Mahindra XUV को डिजाइन, सोशल मीडिया पर शेयर की वजह

mahindra xuvv

दरअसल, भारत के बड़े और मशहूर उद्योगपति महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव दिखाई देते है. वे अपने प्रेरणादायक पोस्ट और बातों के लिए सोशल मीडिया पर काफी पसंद किए जाते है.ट्विटर पर आनंद महिंद्रा के 10 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर हैं.

हाल में ही महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने बताया की उन्होनें Mahindra XUV के बारें में जिक्र किया. जहां उन्होनें बताया की Mahindra XUV का डिजाइन चीते से प्रेरित होकर किया था.

आनंद महिंद्रा ने Mahindra XUV मॉडल को चीते को देखकर बनाया था.इसके पीछे ​की वजह को भी उन्होनें सामने रखा है.दरअसल,Mahindra XUV करती है चीते की तरह एक्सीलरेट.उन्होनें ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए ये जानकारी दी है. जिसमें उन्होनें ​कहा, ​क्या आप जानते है ​की Mahindra XUV का डिजाइन चीते के उपर बेस क्यों किया है.

11 साल पहले लॉन्च हुई Mahindra XUV आज भी मार्केट में बाकी कारों के मुकाबले दमदार है.महिंद्रा एक्सयूवी 700 का मॉडल आज भी बाजारों में धूम मचा रहा है. भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में Mahindra XUV300 और XUV700 का कहर आज भी वैसे का वैसा है, जैसा 11 साल पहले था. कंपनी ने लोगों को कम रेट में ​कार उपलब्ध कराने के लिए मिड साइज एसयूवी को मार्केट में लॉन्च किया था. जिसकी मांग आज भी भरपूर है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top