घर में ऐसी कौन सी चीजें रखनी चाहिए, जिनसे आपको लाभ मिल सकता है
आपको बतादें, कि घर में कुछ चीजों केा रखने से आपको कई लाभ प्राप्त हो सकते है. ज्योतिष शास्त्र में ऐसी बहुत सी चीजों के बारें में बताया जाता है, जिन्हें अगर आप अपने घर में रखते है, तो आपको धन, सुख और समृद्धि प्राप्त होती है. आज के इस ब्लाॅग में हम आपको भगवान कृष्ण की कुछ प्रिय वस्तुओं के बारें में बताने के लिए जा रहे है, जिन्हें अगर आप अपने घर में रखते है, तो आपको बहुत से बेहतरीन फायदे देखने को मिलते है. ऐसा माना जाता है, कि अगर केाई भी व्यक्ति पूरे मन से भगवान कृष्ण की अराधना करता है, तो उसे सभी सुखों की प्राप्ति होती है. आइए जानते है कि आपकेा अपने घर में ऐसी कौन सी चीजें रखनी चाहिए, जिनसे आपको लाभ मिल सकता है.
बांसुरी जरूर रखें
बतादें, कि भगवान कृष्ण को अपनी बांसुरी बेहद प्रिय है, जिसकेा सुनकर के स्वय देवतागण भी मंत्रमुग्ध हो जाया करते थे. ऐसे में आपको भी अपने घर में बांसुरी जरूर रखनी चाहिए. अगर आप अपने घर में बांसुरी रखते है, तो इससे आपके घर में सुख और स्मृद्धि का आगमन होता है.
गाय जरूर पालें
आपकेा बतादें, कि भगवान श्री कृष्ण को ग्वाला भी कहा जाता है. जिसमें कि वे अपने गायों का बहुत ध्यान रखते है. ऐसे में जरूरी है कि आप अपने घर में एक गाय जरूर पालें. गाय केा घर में लाने से घर के अंदर कभी भी धन और धान्य की कमी नही आती है.
मोरपंख
भगवान कृष्ण के पास में हमेशा एक मोरपंख हम सभी ने देखा होगा. जो कि हमेशा उनके सिर पर विराजमान रहता है. मान्यताओं के अनुसार ये कहा जाता है, कि अगर किसी की भी कुंडली में काल सर्प दोष होता है, तो उन्हें एक मोरपंख हमेशा अपने पास रखना चाहिए. क्योंकि इससे उन्हें इस दोष से छुटकारा मिलता है.
माखन मिश्री का भोग
भगवाल केा खान पान में माखन मिश्री का भोग काफी ज्यादा पसंद है. जिसमें कि आप इस भोग से भगवान कृष्ण को प्रसन्न कर सकते है. भगवान कृष्ण की कृपा आप पर और आपके परिवार पर हमेशा बनी रहती है.





