नई दिल्ली: गर्मियां आ चुकी है तो अब घर में भी गर्मी दूर करने के लिए. नए नए फैन, नई नई Ac और तो और कूलर खरीदने की तैयारी चल रही है.
इसी बीच कुछ लोग AC ले रहें है. तो कुछ लोगो के पास ऐसी लेना का बजट नहीं है. लेकिन भैय्या गर्मी है. तो गर्मी दूर करने के लिए लोग अपने बजट के हिसाब से कूलर खरीद रहें है. लेकिन इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं. एक पोर्टेबल AC के बारे में. जिसे आप आसानी से कहीं भी शिफ्ट कर सकते हैं. और साथ ही साथ इससे आपकी बिजली का बिल भी ज्यादा नहीं आएगा.
इस पोर्टेबल AC में कई सारी सुविधाएं आपको मिल रही हैं. जैसे कि आसानी से आप इस पोर्टेबल AC को एक जगह से लेकर दूसरी जगह शिफ्ट कर सकते हैं. यानी कि एक कमरे से लेकर दूसरे कमरे तक ले जा सकते हैं. इन दिनों इस पोर्टेबल AC का क्रेज काफी देखा जा रहा है. क्योंकि यह कम बजट में एक गर्मी दूर करने वाला अच्छा उपाय है. इसे आप स्टोर रूम, किचन, यहां तक के काम स्पेस वाली जगह पर भी आसानी से फिर कर सकते है.
ऐसे करें पोर्टेबल एसी का इस्तेमाल
पोर्टेबल एसी जहां एक तरफ कम कीमत में भी मिल रही है. तो वहीं दूसरी तरफ आप इसका इस्तेमाल बहुत ही आसानी से कर सकते हैं. इसको आप एक कमरे से लेकर दूसरे कमरे तक बहुत ही आसानी से ले जा सकते हैं. बस आपको इसके लिए इलेक्ट्रिक प्लग अपने कमरे में लगवाना होगा. और आप कहीं पर भी इसको शिफ्ट कर इस प्लग को ऑन कर इस AC की ठंडी ठंडी और कूल कूल हवा ले सकते है.