भारतीय मार्केट में CNG Cars की जबरदस्त डिमांड
आपको बतादें, कि इन दिनों भारतीय मार्केट में CNG Cars की जबरदस्त डिमांड देखनें को मिल रही है. जिसमें कि पेट्रोल और डीजल के बढ़ते हुए दामों के कारण से इन दिनों इन गाड़ियों की ज्यादा मांग देखनें को मिल रही है. आपको बतादें, कि देश भर में बहुत सी कार निर्माता कंपनी अब सीएनजी गाड़ियों का निर्माण कर रही है. ऐसे में अगर आप भी किफायती दामों के साथ में एक बेहतरीन सीएनजी गाड़ी केा खरीदने का प्लान बना रहे है, तो ये खबर आपके लिए है. जिसमें कि हम आपको कुछ ऐसी गाड़ियों के बारें में बताने के लिए जा रहे है, जिन्हें आप खरीद सकते है. साथ ही में इन गाड़ियों के अंदर आपकेा अच्छी माइलेज भी देखनें को मिल जाएगी. आइए जानते है इनके बारें में पूरी डीटेल्स
पहले नंबर पर Maruti Suzuki Alto K10
बतादें, कि मारूति सुजुकी कंपनी की ये गाड़ी आल्टो के10 महज 5.74 लाख रूपये की कीमत में आपकेा मिलती है. जिसमें कि आपको सीएनजी वैरिएंट इस कार में उपलब्ध होता है. बात करें माइलेज के बारें में तो आपको बतादें, कि 1 किलोग्राम सीएनजी पर ये कार आपको 33.84 किमी तक कर रेंज आसानी से दे सकती है. ऐसे में ये आपके लिए एक बेस्ट विकल्प साबित हो सकता है.
दूसरे नंबर पर Wagon R
बतादें, कि दूसरे नंबर पर हमारी लिस्ट में वैगनआर गाड़ी का नाम शामिल है. जिसकी कीमत मार्केट में 6.45 लाख रूपये से शुरू होती है. अगर आप ये गाड़ी खरीदते है, तो आपको बतादें, कि 1 किलोग्राम सीएनजी पर ये कार आपको 33.47 किमी तक की रेंज दे सकती है. आपकेा बतादें, कि बेहतरीन हैचबैक गाड़ियों में से ये कार एक है, जिसे आप खरीद सकते है.
तीसरे नंबर पर Tata Punch
बतादें, कि लिस्ट में तीसरे नंबर पर पंच गाड़ी को शामिल किया गया है. जिसकी कीमत 7.23 लाख रूपये तक की है. वहीं बात करें रेंज के बारें में तो आपको बतादें, कि ये कार आपको प्रति किलोग्राम सीएनजी पर 26.99 किमी तक की माइलेज आसनी से दे सकती है.