I Phone जैसी बड़ी कंपनियों में मिलेंगे AI फीचर्स, हो सकता है WWDC में बड़ा ऐलान

IMG 20240609 WA0004



Apple WWDC 2024 –  उम्मीद की जा रही है कि 10 जून को होने वाली वर्ल्डवाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस (WWDC) मैं कंपनी AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से जुड़े नए  पहलुओं को सामने रखेगी ।

New AI features of Apple

हर साल होने वाला WWDC सम्मेलन जो इस साल 10 जून को आयोजित किया जा रहा है। इस साल AI से जुड़े कई तकनीकी बदलाव की उम्मीद की जा रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार I Phone, I pad और Mac कंप्यूटर इन नए फीचर्स से जोड़े जाएंगे जो कि उपभोक्ताओं के लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकते हैं, आइए इनके बारे में और गहराई से जानते हैं

उपभोक्ताओं की निजता का विशेष ख्याल

Apple अपने यूजर्स की प्राइवेसी और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए AI के नए  फीचर्स को शामिल करने की तैयारी कर रहा है। यही नहीं इसके अलावा Apple वॉच, विजन प्रो हेडसेट, और टीवी प्लेटफार्म भी नए सॉफ्टवेयर के साथ बेहतर करने की तैयारी है.
WWDC मैं कुछ ऐसे फीचर्स भी सामने आ सकते हैं जो AI से भिन्न है जैसे कि Apple Watch को बेहतर बनाने वाली फीचर्स और  I Phone को ज्यादा कस्टमाइज्ड बनाने वाले फीचर्स. IOS 18 मैं कुछ विशेष बदलाव मिलने की संभावना है । AI की तकनीक से Notes, Siri, Safari, Photos  जैसे एप्लीकेशंस में काफ़ी बेहतरी  की जा सकती है। शुरुआत में इन फीचर्स को Experiment के तौर पर प्रयोग किया जाएगा।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट है का कहना है कि बहुत जल्द “Apple Intelligence”का नाम हमारे बीच सामान्य हो सकता है। chat GPT  जैसा चैटबोट बनाने की तैयारी Open AI के साथ मिलकर ज़ोर शोर से की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top