Delhi Weather: शनिवार यानि आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान की स्थिति 30 डिग्री
आपको बतादें, कि बीतें दिनों हुई हल्की बारिश के बाद से ही राजधानी Delhi दिल्ली में भीषण गर्मी से कुछ हद तक राहत मिल चुकी है. जिसमें कि आपकेा बतादें, कि हाल ही में इस मौसम विभाग की एक रिपोर्ट से ये पता चला है, कि दिल्ली में सही मौसम अब अब कुछ दिनों तक ही ठहरने वाला है. जिसके बाद से लोगों को फिर तपती हुई धूप और लू को सहन करना होगा. आपको बतादें, कि हीटवेव के कारण से लोगों को कई बीमारियरों का सामना भी इस दौरान करना पड़ रहा है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि उत्तर प्रदेश समेत कुछ राज्यों में ये कहर काफी ज्यादा है. दिल्ली में पिछले कुछ दिन हल्की बारिश और तेज हवांए देखनें को मिली थी, जिसके बाद से कुछ राहत राजधानी में आई.
बात करें अगर आज के तापमान के बारें में तो आपकेा बतादें, कि शनिवार यानि आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान की स्थिति 30 डिग्री पर दर्ज हुई है. इसके साथ ही में मौसम विभाग की एक रिपोर्ट में ये बताया जा रहा है, कि आज दिल्ली में हवांए और बादल की गरज देखने केा मिल सकती है. जिससे मौसम में कुछ हद राहत आएगी. इसके साथ ही में बताया ला रहा है, कि दिल्ली में शनिवार को धूल भरी आंधी भी देखनें को मिल सकती है.
उत्तर प्रदेश में क्या है मौसम का हाल?
आपकेा बतादें, कि बात करें Uttar Pradesh उत्तर प्रदेश के बारें में तो शनिवार को यहां पर मौसम शुष्क बना रहने वाला है. जिसमें कि यहां पर लू के कारण से लोगों को कई दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है. इसके साथ ही में आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इन दिनों लू की स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग ने आॅरेंज अलर्ट भी जारी किया हुआ है.