AIIMS Guwahati Recruitment 2024
आपको बतादें, कि अगर आप एक बेहतरीन Group A की सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है, तो ये खबर आपके लिए है. जिसमें कि हम आपकेा बताने के लिए जा रहे है, आज AIIMS Guwahati एम्स गुवाहाटी में फैकल्टी पदों पर जारी भर्ती के बारें में. आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि हाल ही में AIIMS एम्स गुवाहटी में लगभग 70 से भी ज्यादा रिक्त पदों पर भर्ती के आवेदन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है. जहां पर आप अपना आवेदन देकर के अप्लाई कर सकते है. बताया जा रहा है, कि यहां पर आप अपना आवेदन केवल 17 जून तक ही दे सकते है. जिसके बाद से वेबसाइट पर आप अपनी एप्लीकेशन को नही दे सकेंगे. जानकारी के मुताबिक आपकेा बतादें, कि ये भर्ती 79 पदों के लिए की जा रही है. जिसका लाभ आप उठा सकते है. आइए जानते है बाकी की जानकारी
यहां पर दे सकते है आवेदन
आपकेा बतादें, कि online तरीके से आप एम्स में अपना आवेदन दे सकते है. जिसके लिए आपके सबसे पहले इस वेबसाइट aiimsguwahati.ac.in पर जाना होगा. इसके साथ ही में अपना रजिस्ट्रेशन कर आप अपना फाॅर्म यहां पर भर सकते है. बात करें अगर पदों के बारें में तो आपकेा बतादें, कि इस बार एम्स गुवाहटी में 19 पदों पर एडिशनल प्रोफेसर की भर्ती के लिए आवेदन, सहायक प्रोफेसर पदों के लिए 22 भर्ती और 19 भर्ती इस बार एसोसिएट प्रोफेसर के लिए की जा रही है. आपकेा बतादें, कि कुल मिलाकर के 79 पदों के लिए आवेदन जारी है. जहां पर आप अप्लाई कर सकते है. साथ ही में आपको बतादें, कि अपना आवेदन भरने से पहले आप वेबसाइट पर दी गई योग्यता को जरूर जांच लें. जिससे कि आपकेा पता चल सके, कि आप किस पद के लिए अपना आवेदन दे सकते है.