Tata Motors की सेल में हुआ 2 फीसदी तक का इजाफा, पिछले महीने के दौरान कंपनी ने बेची इतनी गाड़ियां, पढ़िए डीटेल्स

Tata Motors Logo

Tata Motors Sale In the Month of May

आपको बतादें, कि भारत में Tata Motors की Cars को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. जिसमें कि इस साल देखा गया है, कि इस कपंनी की गाड़ियों की सेल भी मार्केट में जबरदस्त देखनें को मिली है. ऐसे में एक रिपोर्ट को जारी किया गया है जिसमें कि इस कपंनी की उन गाड़ियों की बिक्री के बारें में बताया गया है, जिनकी सेल मार्केट में काफी ज्यादा हुई है. तो आइए जानते है इनके बारें में पूरी डीटेल्स

Tata Motors की सेल्स रिपोर्ट

बतादें, कि इस साल के मई के महीनें में कंपनी ने बेहतरीन सेल का प्रदर्शन करते हुए बताया है, कि Tata Motors ने मई 2024 में तकरीबन 75173 युनिस की बिक्री की है. जो कि पिछले साल में इसी महीने के दौरान 73448 यूनिट हुआ करती थी. रिपोर्ट में ये बताया जा रहा है, कि इस साल में टाटा मोटर्स की बिक्री में लगभग 2 फीसदी तक की बेहतरीन बढ़ोतरी देखनें को मिली है. जहां पर ये भी बताया गया है, कि इस बार ईवी गाड़ियों के चलते ये प्रदर्शन देखनें को मिला है.

EV के कारण हुई बढ़ोतरी

रिपोर्ट के अनुसार ये बताया जा रहा है, कि इस साल जो बेहतरीन प्रदर्शन कंपनी को देखनें के लिए मिल रहा है. उसका सबसे बड़ा कारण है मार्केट में बढ़ती हुई इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड. इसके साथ ही में कंपनी के इलेक्ट्रिक व्हीकलस की डिमांड में भी घरेलू बाजार में इजाफा हुआ है. जिसमें कि ये बताया गया है, कि किस प्रकार टाटा मोटर्स ने 2 फीसदी की बढ़त के साथ में 47,075 यूनिटस की बिक्री इस बार की है. इसके साथ ही में कमर्शियल वाहनों की बिक्री में भी इन दिनों बेहतरीन इजाफा देखनें को मिला है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top