Hair Care Tips: हर एक लड़की और हर एक महिला. यही चाहती है. कि उसके बाल एकदम शाइनी और ब्यूटीफुल दिखे. और अपने बालों को शाइनी और ब्यूटीफुल बनाने के लिए महिलाएं. तमाम तरह के महंगे महंगे प्रोडक्ट भी यूज करती हैं. और कुछ महिलाएं घरेलू नुस्खे भी अपनाती है. लेकिन इसके बाद भी आपके बाल बेजान और टूटते झड़ते रहते हैं.
हालांकि कुछ महिलाएं बाजार में मिलने वाले महंगे महंगे ऑयल और तेल का भी इस्तेमाल करके. अपने बाल शाइनी रखती है. लेकिन वह बाल कुछ ही समय तक शाइनी रहते हैं. लेकिन अगर आप अपने बालों को नेचुरली शाइनी और लंबे समय तक शाइनी करना चाहते हैं. तो इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं. कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे. जिसे आजमाकर आप अपने बाल एकदम शाइन और मजबूत कर सकते हैं.
• मेथी एलोवेरा का हेयर मास्क
अगर आप अपने बालों में एलोवेरा जेल के साथ. दो चम्मच पिसी हुई मेथी और साथ ही साथ इसमें तेल मिला देंगे. और अच्छी तरह से इसको मिक्स कर के लगभग 1 घंटे तक अपने बालों पर लगाएंगे. तो आपके बाल ऑटोमेटिक यानी कि नेचुरली ग्लोइंग और शाइनी दिखाई देंगे. यह नुस्खा आप हफ्ते में दो बार आजमा सकते हैं. और इसका रिजल्ट आप दो से तीन महीने में देख सकते हैं.
• दही वाला हेयर मास्क
अगर आप अपने बालों को बिल्कुल सिल्की बनाना चाहते हैं. तो आप अपने बालों में दही लगाए. याद रखें की दही को अकेला ना लगाएं. इस दही के साथ आप किसी फल को उसमें अच्छी तरह से मैश करके लगा लें. आप केला, संतरा, पपीता आदि. इस तरह के फल का इस्तेमाल दही के साथ कर सकते हैं. और अपने बालों में दही और एक फल का हेयर मास्क लगा सकते हैं. यह आपके बालों को पोषण के साथ-साथ शाइनी और सिल्की बनाने में मदद करेगा.
• नारियल के दूध से बनाएं हेयर मास्क
आप नारियल के दूध में एक चम्मच नींबू का रस मिलकर उसे थोड़ी देर के लिए फ्रिज में रख दें. इस मास्क को लगभग 4 से 5 घंटे तक फ्रिज में ही रहने दे. उसके बाद इसे निकालकर अपने बालों के स्कैल्प पर अच्छी तरह से मसाज करें.