Best Smartwatches Under Just 1500 Rupees
आज कल स्मार्टवाॅच काफी ट्रेंड में चल रही है. जहां पर ऐसी वाॅच काफी बेहतरीन और कूल लुक आपको देती है. मार्केट के अंदर महंगे से मंहगी स्मार्टवाॅच आपको देखनें के लिए मिल जाएगी. वहीं आपको बतादें, कि अगर आप एक ऐसी वाॅच की तलाश कर रहे है, जो कि आपकेा सस्ते में ही मिल जाए. तो ये खबर आपके लिए है. जिसमें कि हम आपके लिए लेकर के आए है कुछ ऐसे ही विकल्प जिन्हें आप सस्ते में खरीद सकते है. तो आइए जानते है एक एक कर के इन सभी स्मार्टवाॅच के फीचर्स के बारें में.
आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि आज हम आपको जिन स्मार्टवाॅच के बारें में बताने के लिए जा रहे है. उनमें फास्ट्रैक, नाॅइज और फाॅयरबोल्ट जैसी कंपनियों को शामिल किया गया है.
पहले नंबर पर Fastrack Limitless FS1+Smartwatch
बतादें, कि Online शाॅपिंग ऐप Amazon की मदद से आप इस स्मार्टवाॅच को खरीद सकते है. महज 1499 रूपये की कीमत में ये घड़ी आपके लिए उपलब्ध है. फीचर्स को लेकर के अगर हम बात करें तो आपकेा बतादें, कि इस वाॅच के अंदर आपको 2.01 इंच का अल्ट्रावीयू डिस्प्ले दिया जा रहा है. सिंगलसिंक बीटी कॉलिंग, नाइट्रो फास्ट चार्जिंग समेत कई बेहतरीन फीचर्स के साथ में ये वाॅच आती है.
दूसरे नंबर पर Noise Pulse 2 Max
आपकेा बतादें, कि इस स्मार्टवाॅच में आपकेा बेहतरीन बैटरी लाइफ दी जाती है. जिसमें कि आपकेा 1.85 इंच का बेहतरीन डिस्प्ले मिलने वाला है. वहीं नाॅइज कंपनी की ये स्मार्टवाॅच बेहतरीन ब्लूटूथ काॅलिंग के साथ में आती है. बतादें, कि ये वाॅच वन टाइम चार्ज पर आपको 10 दिन की बैटरी लाइफ देती है. वहीं अगर बात करें कीमतों के बारें में तो आपको बतादें, कि इस वाॅच की कीमत मार्केट में 1299 रूपये से शुरू होती है.
तीसरे नंबर पर Fire Boltt Lumos Stainless Steel Luxury Smartwatch
आपकेा बतादें, कि अगर आप डेली यूज के लिए एक अच्छी स्मार्टवाॅच चाहते है, तो ऐसे में Fire Boltt की ये स्टेनलेस स्टील लक्जरी वाॅच काफी बेहतरीन आपके लिए रह सकती है. इसके अंदर आपकेा 1.91 इंच का डिस्प्ले, ब्लूटूथ काॅलिंग, 100 स्पोटर्स मोड जैसी सुविधांए भी मिलने वाली है. वहीं कीमत की बात करें तो आप इस अमेजन से 1500 रूपये की कीमत में खरीद सकते है.