Cyclone Remal Impacted Three states Manipur, Tripura And Mizoram
आपको बतादें, बंगाल में आया Remal तूफान अब एक खतरनाक रूप ले चुका है. जिसमें कि आपको बतादें, कि पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश से ये तूफान 135 किलोमीटर की स्पीड से यहां तक पहुंच चुका है. खबरों के हवाले से ये बताया जा रहा है, कि इस तूफान के कारण से काफी ज्यादा तबाही आ चुकी है. ऐसे में त्रिपुरा में इस समय रेड अलर्ट जारी हो चुका है. जिसके बाद से कई और राज्यों में भी अलर्ट जारी किया जा रहा है. आइए जानते है पूरी खबर
बतादें, कि उत्तर पूर्वी राज्यों में भी इस समय रेमल तूफान का कहर जारी हो चुका है. जहां पर इस तूफान ने अब काफी भयानक रूप लेते हुए तबाही मचानी शुरू कर दी है. कल त्रिपूरा के मुख्यमंत्री डाॅ माणिक शाह ने लोगों से अपील करते हुए से बात कही थी, कि लोग ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतें. जिससे कि इस तूफान से बचाव किया जा सके. ऐसे में अब मणिपुर, मिजोरम और असम में भी अब बारिश का कहर देखनें को मिल रहा है. बतादें, कि भयानक तूफान के कारण कई लोगों की जानें भी जा चुकी है. खबरोें के हवाले से बताया जा रहा है, कि तूफान के कारण एक खदान में पत्थरों के खिसकने से तकरीबन 10 लोग अपने जान खो बैठे है. जिसमें कि आपकेा बतादें, कि असम में भी एक 17 साल के लड़के की जान जा चुकी है. ऐसे में अब ये तूफान एक भयावह मोड़ लेता दिख रहा है.
मिजोरम में खदान ढहने के कारण से कई लोगों की जान
आपको बतादें, कि तूफान के कारण से मिजोरम में एक खदान के ढहने से 10 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है. इसके साथ ही में बताया जा रहा है, कि 10 लोगों के साथ में जो अन्य लोग वहां पर मौजुद थे वे इस दौरान गायब हो चुके है. जिनकी तलाश जारी है.