PM Modi पर Mamta Banerjee ने कसा ये तंज, कहा मैं बनवाउंगी मंदिर, जानिए पूरी खबर

Mamta Banerjee

Mamta Banerjee Stated that she will Build a temple for PM Modi

आपको बतादें, कि आज से यानि 25 मई शनिवार से ही चुनावों के छठे चरण की वोटिंग प्रक्रिया शुरू होने के लिए जा रही है. जिसमें कि PM Modi ने आज सुबह ही सभी देशवासियों से आग्रह किया है, वे सभी इस छठे चरण की वोटिंग में बढ़ चढ़कर के हिस्सा लें. ऐसे में कल से ही पश्चिम बंगाल की CM Mamta Banerjee का एक बयान तेजी से वायरल होता देखा जा रहा है. जिसमें कि वे पीएम मोदी के लिए मंदिर बनवाने की बात कहती नजर आ रही है. आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि कल यानि 24 मई शुक्रवार को ममता बनर्जी परगना जिले के मथुरापुर के अंदर एक जनसभा को संबोधित कर रही थी. जिस दौरान उन्होनें पीएम मोदी पर सीधा निसाना साधा है. तो आइए जानते है कि क्या था उनका बयान

ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को बनाया निसाना

आपको बतादें, कि ममता बनर्जी ने इस जनसभा के दौरान पीएम मोदी को निसाना बनाते हुए कहा है, कि अगर हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केा भगवान की तरफ से भेजा गया है, तो ऐसे में वे खुद उनके लिए बड़े मंदिर का निर्माण कराएंगी. वहीं उन्होनें ये भी कहा है, कि पीएम मोदी का मंदिर में रहना ही बेहतर है और वे स्वंय पीएम मोदी के लिए इस मंदिर का निर्माण कराएंगी.

ओबीसी के सर्टिफिकेट खारिज किए जाने पर भी कुछ बातें – ममता बनर्जी

अपको बतादें, कि इस जनसभा के दौरान ममता बनर्जी ने ओबीसी के सर्टिफिकेट केा खारिज किए जाने पर भी कुछ बातें ही है. जिसमें कि सबसे पहले उन्होनें बताया है, कि उन्हें इस बात का काफी दुख हो रहा है, कि देश के अंदर कुछ न्यायाधीशों के फैसले बुनियादी योग्यता नही रखते है. वहीं इन न्यायाधीशों ने आरएसएस से अपने जुड़ाव केा भी अब सामने रख दिया है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top