Maruti Best SUV Cars Under 10 lakh rupees
आज कल के वक्त में हर कोई चाहता है कि उनके पास कार हो. ऐसे में कुछ लोग कम बजट में एक अच्छी बेहतरीन कार की मांग करते है. जिसमें कि उन्हें अच्छी माइलेज मिल सके और उनका बजट भी खराब ना हो. इससे पहले आपको बतादें, कि मार्केट में अब एसयूवी गाड़ियों की मांग काफी ज्यादा है. अगर आप एक SUV गाड़ी को खरीदना चाहते है, तो ये खबर आपके लिए है. जिसमें कि हम आपको 3 ऐसी गाड़ियों के नाम बताने के लिए जा रहे है, जिन्हे आप महज 10 लाख रूपये तक की कीमत के साथ में खरीद सकते है. वहीं इन गाड़ियों में आपको बेहतरीन फीचर्स भी देखनें को मिलने वाले है. तो आइए जानते है इन बेहतरीन गाड़ियों के बारें में
Maruti Celerio कार पहले नंबर पर
पहले नंबर पर इस लिस्ट में मारूति कंपनी की सिलेरियो को रखा गया है. आपको बतादें, कि मारूति की गाड़ियों को मार्केट में एक लंबे अरसे से पसंद किया जाता रहा है. जिसके कारण से ग्राहकों का कंपनी का भरोसा भी काफी पुराना है. ऐसे में अगर आप एक ऐसी कार को खरीदने के बारें में विचार कर रहे है, जिसे कि आप 10 लाख रूपये में खरीद सके तो सिलेरियो आपके लिए एक बेस्ट विकल्प साबित हो सकता है. वहीं बतादें, कि ये कार आपको प्रति लीटर पेट्रोल पर तकरीबन 25 किमी तक की रेंज दे सकती है. इसके साथ ही में इस कार की कीमतें 5.36 लाख रूपये से लेकर के 7.10 लाख रूपये तक जाती है.
Maruti S-Presso दूसरे नंबर पर
दूसरे नंबर पर इस लिस्ट में मारूति की एस प्रसो कार को शामिल किया गया है. जहां पर इस कार में आपको दोनो मैनुअल और आॅटोमैटिक वेरिएंट दिए जाते है. बतादें, कि गाड़ी की रेंज प्रति लीटर के हिसाब से 25.3 किमी तक की दी जाती है. इसके साथ ही में अगर हम बात करें कीमत को लेकर के 4.26 लाख रूपये से शुरू होते हुए इस कार की कीमतें 7 लाख रूपये तक जाती है.
Maruti Alto k10
मारूति आल्टो को इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर शामिल किया गया है. आपको बतादें, कि इस कार को मार्केट में काफी ज्यादा पसंद किया जाता रहा है. ऐसे में एक छोटे परिवार के लिए ये कार बेहद बेस्ट साबित हो सकती है. जिसमें कि आप अगर इस कार को खरीदना चाहते है, तो बतादें कि कीमतें 4 लाख रूपये से शुरू होती है.