State Bank of India Scheme To get the benefit of lakh rupees
आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि देश भर में बैंक बहुत सी ऐसी सुविधांए अपने ग्राहकों को देते है, जिससे कि उन्हें लाखों का फायदा होता है. बतादें, कि ये स्कीम कुछ इस प्रकार से तैयार की जाती है, कि कई स्कीम के अंदर आपको ब्याज दर अच्छा मिल जाता है तो कई स्कीम में कम ब्याज दर मिलता है. वहीं ऐसे में अगर आप भी ऐसी ही किसी बेहतरीन स्कीम का फायदा उठाना चाहते है, तो ये खबर आपके लिए है. जिसमें कि हम आज आपको State Bank of India स्टेट बैंक की एक बेहतरीन स्कीम के बारें में जानकारी देने के लिए जा रहे है. आज हम बात कर रहे है आरडी खाते के बारें में. जिसमें कि आपको हर महीनें में कम राशि जमा करने पर बड़ा फायदा मिल सकता है. तो आइए जनते है इस स्कीम के बारें में पूरी डीटेल्स
कैसे शुरू होगा ये खाता?
आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि देश भर में नागरिक कही से भी स्टेट बैंक की इस स्कीम का लाभ उठा सकता है. जिसमें कि थोड़ा थोड़ा पैसा जमा करने पर आपको एकमुश्त बेहतरीन रिटर्न मिल सकता है. जानकारी के लिए बतादें, कि हर महीनें में आपको इस खाते में 100, 200, 300 या फिर 500 रूपये तक की राशि जमा कर के आप इस अकाउंट को ओपन कर सकते है. इस खाते में न्यूनतम राशि आपको 100 रूपये तक की जमा करनी होगी. इसके साथ ही में आपकेा बतादें, कि जो भी वरिष्ठ नागरिक इस खाते में अपनी राशि को जमा करते है, तो उन्हें ब्याज दर तकरीबन 0.50 फीसदी तक का दिया जाएगा. आपकेा बतादें, कि इस बैंक में आपको बाकी बैंकों की तुलना में ज्यादा ब्याज दर दिया जाता है. आम जनता को जो ब्याज दर का रेट तय है, वह है लगभग 6.80 रूपये तक का. वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए ये दर 7.30 रूपये तक का है. आप चाहे तो इस अकाउंट को Online के माध्यम से भी ओपन किया जा सकता है.
5 साल बाद मिलेंगे 3 लाख रूपये
आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि अगर आप इस Bank Account को ओपन कराते है, और इसमें हर महीने के दौरान 5 हजार रूपये तक की राशि जमा करते है, तो 5 साल तक लगातार 5 हजार हर महीन जमा करने पर आपको 3 लाख रूपये तक की धन राशि मिलती है. वही ब्याज दरों के साथ में ये कीमत आपकेा 3,54,957 रूपये तक की होकर के मिलती है.