वायदा उछलने से चांदी 650 रुपये उछली, सोना 100 रुपये सुधरा

gold

अंतरराष्टीय बाजार के प्रभाव से सोमवार को सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी आ गई। सोना 1,300 रुपये और चांदी 2,600 रुपये महंगा हो गया। रायपुर सराफा बाजार में सोमवार देर रात को सोना प्रति दस ग्राम(स्टैंडर्ड) 57,800 रुपये और चांदी प्रति किलो 66,600 रुपये रही। सराफा विशेषज्ञों के अनुसार बीते दो दिनों में अमेरिका के दो बैंक डिफाल्टर हुए हैं, उसका प्रभाव ही कीमतों में पड़ा है। रायपुर सराफा एसोसिएशन के पूर्वअध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि सराफा बाजार में आने वाले दो दिनों में और तेजी देखने को मिल सकती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार की स्थिति देखते हुए अभी मार्केट का हाल ऐसा ही बना रहेगा।

गहनों की नई रेंज

सराफा संस्थानों में पारंपरिक व नए फैशनेबल गहनों की नई रेंज उपलब्ध है। इसके साथ ही संस्थानों द्वारा बनवाइ में छूट भी दी जा रही है। इसे उपभोक्ताओं द्वारा भी काफी पसंद किया जा रहा है। इसके साथ ही सराफा संस्थान इन दिनों अक्षय तृतीया की तैयारियों में भी जूट गए है। अक्षय तृतीया की रणनीति बनाने में कारोबार जुटने लगे हैं।

अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सटोरियों की सक्रियता बढ़ने और निवेशकों की भी अच्छी पूछताछ रहने से कामेक्स वायदा में जोरदार तेजी रही। सप्ताह के पहले ही दिन कामेक्स पर सोना 27 डालर उछलकर 1894 डालर प्रति औंस और चांदी 37 सेंट बढ़कर 20.88 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई। इसका असर भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिला है। कारोबारी सप्ताह के पहले ही दिन इंदौर में सोना कैडबरी 100 रुपये उछलकर 56950 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 650 रुपये बढ़कर 64350 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।

ज्वेलर्स का मानना है कि बाजार में आभूषणों में भी सीमित रूप से मांग का दबाव बढ़ने लगा है। अमेरिकी बैंक की घटना से भी कीमती धातुओं को सपोर्ट मिल रहा है। इससे फिलहाल सोने-चांदी में मंदी के आसार कम नजर आ रहे हैं। कॉमेक्स सोना बढ़कर ऊपर में 1894 तथा नीचे में 1867 डॉलर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 20.88 व नीचे में 20.56 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।

गहनों की नई रेंज

सराफा संस्थानों में पारंपरिक व नए फैशनेबल गहनों की नई रेंज उपलब्ध है। इसके साथ ही संस्थानों द्वारा बनवाइ में छूट भी दी जा रही है। इसे उपभोक्ताओं द्वारा भी काफी पसंद किया जा रहा है। इसके साथ ही सराफा संस्थान इन दिनों अक्षय तृतीया की तैयारियों में भी जूट गए है। अक्षय तृतीया की रणनीति बनाने में कारोबार जुटने लगे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top