Google Digital Walled Launched In India: आपको बतादें, कि हाल ही में Google गूगल कपंनी की तरफ से भारत के अंदर Digital Wallet डिजिटल वाॅलेट लाॅन्च कर दिया गया है. जिसका इस्तेमाल अब भारत में किया जा सकता है. वहीं आपकेा बतादें, कि Android Users एंड्राॅयड यूजर्स अगर इस ऐप को इस्तेमाल करना चाहते है, तो वे इसे प्ले स्टोर से अपने फोन में डाउनलोड कर सकते है. खबरों के हवाले से ये बताया जा रहा है, कि इसका इस्तेमाल सिनेमा में टिकट, मेट्रो में टिकट, इवेंटस से जुड़ी टिकट, बोर्डिंग पास, बस टिकट जैसी चीजों केा आसानी से एक्सेस करने में किया जाने वाला है. जिससे कि लोगों के लिए कई सुविधांए हो जाएंगी कि उन्हें अपने पास में किसी भी तरीके की फिजिकल टिकट रखने की जरूरत नही पड़ने वाली है. वहीं इसके साथ ही में आपको बतादें, कि अमेरिका समेत कई देशों के अंदर पहले से ही इसका इस्तेमाल किया जा रहा है. जहां पर इंडिया में हाल ही में तौर पर इसे लाॅन्च किया गया है.वहीं इस डिजिटल वाॅलेट के हजारों फायदें भी मौजुद है. जिसमें कि अगर आपकी टिकट गुम हो जाती है, तो आपको इसके लिए चिंता करने की भी जरूरत नही पड़ने वाली है. आइए जानते है इसके बारें में थोड़ी और जानकारी
Google में कई ब्रांडस के साथ किया है समझौता
आपको बतादें, कि हाल ही में जैसे ही इंडिया के अंदर इस डिजिटल वाॅलेट को लाॅन्च किया जा चुका है. ऐसे में गूगल कंपनी ने 12 कंपनियों से भी ज्यादा कंपनियों के साथ समझौता किया है. जिसमें कि पाइन लैब्स, कोची मेट्रो, एयर इंडिया, अभिबस, फिल्पकार्ट, इंडिगो, इनोक्स और पीवीआर जैसी कंपनियों को शामिल किया गया है. बताया जा रहा है, कि इन सभी कंपनियों में से गूगल ने कई कंपनियों के साथ में काॅर्पोरेट बैजेज को लेकर के डील की है. जिसके तहत कंपनियों के लगभग सभी एंप्लाॅयीज सीधे तौर पर यूजर्स के मोबाइल फोन पर ही उन्हें दिखने वाले है. इसके साथ ही में यूजर्स को उनके जीमेल से जुड़ी कई जानकारी भी मोबाइल फोन पर ही मिल जाएगी. इसके साथ ही में आपकेा जानकारी के लिए बतादें, कि इस ऐप का इस्तेमाल किसी भी प्रकार की पेमेंट के लिए नही किया जाने वाला है. जिस प्रकार से Google Pay गूगल पे का इस्तेमाले पेमेंट के लिए किया जाता रहा है. इन दोनों ही ऐप्स में काफी ज्यादा डिफरेंस है. जिसको यूजर्स को समझना होगा. वहीं ये आपके पेमेंट ना कर के आपकी तमाम रिजर्वेशन, और बुकिंग्स जैसी जानकारियां आपको आपके फोन पर उपलब्ध करा के दे सकता है.