Maruti Suzuki New Swift:
मार्केट में इस समय Maruti Suzuki सुजुकी की न्यू Swift को लेकर के काफी चर्चा है. जहां पर अब इसकी लाॅन्चिंग को लेकर के कंफर्म डेट भी सामने आ चुकी है. आपको बतादें, कि इस महीने की 9 तारीख यानि 9 मई को इस न्यू कार को मार्केट में लाॅन्च किया जाने वाला है. बताया जा रहा है, कि मारूति कपंनी की इस New Swift एडिशन में बेहतरीन इंजन की पेशकश की जाने वाली है. अगर आप भी इस कार को खरीदने का प्लान बना रहे है, तो यहां पर आज आपको इस कार के बारें में पूरी डीटेल्स मिलने वाली है. तो आइए जानते है
Maruti Suzuki New Swift Edition
9 मई को दोपहर के 12 बजे से इस कार को लाॅन्च किया जाने वाला है. जिसके लिए कंपनी अपनी इस न्यू कार की लाइव पेशकश भी करने वाली है. बात करें अगर इस कार के इंजन के बारें में तो आपको बतादें, कि Maruti Suzuki मारूति सुजुकी की इस Swift स्विफट कार में आपको 1.2 लीटर का Z Series Mild Hybrid Petrol Engine जेड सीरीज माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन कंपनी की तरफ से दिया जाने वाला है. जिसमें कि इस इंजन में 4 सिलेंडर दिए जा सकते है. बात करें अगर इंजन की पावर को लेकर के तो आपको बतादें, कि 1197 सीसी इंजन एक हाइब्रिड पेट्रोल इंजन है, जो कि 81.6 पीएस की पावर पर 112 न्यूटन मीटर का टार्क जेनरेट कर सकता है. आपको बतादें कि इस कार का AMT एएमटी वर्जन भी सामने आने वाला है जिसको लेकर के अभी जानकारी साझा नही की गई है. बतादें, कि इस न्यू एडिशन को कंपनी की तरफ से 5 वैरिएंटस में पेश किया जाने वाला है. इसके साथ ही में आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि केवल एक ही टाॅप वेरिएंट को ड्यूल टोन पेंट स्कीम के साथ पेश किया जाने वाला है. जिसमें कि बाकी के सभी वेरिएंट के सिंगल टोन में सामने आने वाले है. बतादें, कि इस कार में ग्राहकों को बेहतरीन एवरेज दी जाने की बात कही गई है. जिसमें कि आपको बतादें, कि कंपनी अपनी इस न्यू कार में आपको दे रही है प्रति लीटर पर 25.72 किलोमीटर तक की रेंज. जिसकी तुलना अगर पुरानी स्विफट के साथ में की जाए तो ये 15 फीसदी तक ज्यादा होने वाली है.
Maruti Suzuki New Swift कीमत
अगर आप इस कार की कीमतों के बारें में जानना चाहते है, तो आपको बतादें, कि इस कार की कीमत पुरानी Maruti Swift के मुकाबले में 50 हजार रूपये तक ज्यादा हो सकती है. वहीं इसके लिए बुकिंग को अभी से ही शुरू कर दिया गया है. जिसमें कि आप 11 हजार रूपये का टोकन खरीदकर के इसे बुक कर सकते है.