Maruti Swift 2024:
आपको बतादें, कि अगर आप भी Maruti Suzuki मारूति सुजुकी की New Swift कार को खरीदने का प्लान बना रहे है, तो ये ब्लाॅग आपके लिए है. जिसमें कि हम आपको आज इस कार के स्पेसिफिकेशन के बारें में पूरी डीटेल्स देने के लिए जा रहे है. इससे पहले आपको बतादें, कि मार्केट में पहले के Swift एडिशन को भी काफी ज्यादा पसंद किया जाता रहा है. जिसमें कि अब इसका न्यू एडिशन 9 मई से निकलने जा रहा है. वहीं आपको बतादें, कि 9 मई से ही इस कार के लिए प्री बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. जिसमें कि आप अपने इस कार को 11 हजार रूपये देकर के बुक कर सकते है. चलिए जानते है इस कार के फीचर्स के बारें में डीटेल्स
New Features
सबसे पहले आपको बतादें, कि New Swift Edition में आपको कलर विकल्प कई सारे दिए जा रहे है. जिसमें कि न्यू फीचर्स के तौर पर गाड़ी के अंदर Hatch Alloy Wheels हैच अलाॅय व्हीलस और फाॅग लैंप कई ऐसे फीचर्स है, जो कि कंपनी ने अपनी इस न्यू कार के अंदर पेश किए है.
कैसा मिलने वाला है इंजन
आपको बतादें, कि कंपनी की तरफ से जानकारी हासिल हुई है, इस New Swift न्यू स्विफट में आपकेा इस बार बेहतरीन माइलेज मिलने वाली है. जिसमें कि बताया जा रहा है, कि मई यानि जल्द ही इस कार को भी मार्केट में लाॅन्च किया जा सकता है. जानकारी के मुताबिक, ये कार प्रति लीटर पर 25.72 किमी तक की रेंज दे सकती है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि यही माइलेज पुरानी कार की अगर चेक की जाए, तो न्यू कार में इस बार 14 से 15 प्रतिशत तक का बदलाव देखनें को मिला है. जिसमें कि ये कार पुरानी कार के मुकाबले में आपको 3.3 किलोमीटर तक की माइलेज दे सकती है.
Maruti Suzuki Swift New Edition Launching
कंपनी के द्वारा जारी की गई जानकारी में बताया जा रहा है, कि न्यू Swift के एडिशन में आपकेा 1.2 लीटर Z Series Mild Hybrid Petrol Engine जेड सीरीज माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया जाने वाला है. जिसमें कि माइलेज भी काफी बेहतर आपको मिलने वाली है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि इस इंजन में आपको 3 सिलेंडर मिलने वाले है. बतादें, कि ये एक Hybrid Petrol हाइब्रिड पेट्रोल इंजन है, जिसमें कि ये इंजन 81.6 पीएस के पावर को जेनरेट कर 112 न्यूटन टार्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है. ऐसे में इस कार के लिए अब बुकिंग भी शुरू कर दी गई है. जिसमें कि 11 रूपये का टोकन लेकर के आप इस कार को अपने लिए बुक कर सकते है.