Vivo y38 5G Phone
: आपको बतादें, कि मार्केट में बहुत से बेहतरीन फोन्स को हाल ही में लाॅन्च किया जा रहा है. जिसमें से एक है Vivo y38 5G फोन. आपको बतादें, कि ये फोन मार्केट में हाल ही तौर पर लाॅन्च किया गया है, जिसमें कि कंपनी ने ग्राहकों के लिए बहुत से बेहतरीन फीचर्स की पेश कश की है. वहीं सबसे बेहतरीन कैमरा भी कंपनी ने इस फोन में इस बार पेश किया है. अगर आप भी इस फोन को खरीदने में दिलचस्पी रखते है, तो ये ब्लाॅग आपके लिए है. जिसमें कि हम आपको कुछ ऐसी ही डीटेल्स के बारें में बताने के लिए जा रहे है, जिससे कि आपको इस फोन के बारें में पूरी डीटेल्स आसानी से मिल जाएगी. तो आइए जानते है
ये है Vivo y38 5G स्पेसिफिकेशन
आपको बतादें, कि वीवो के इस फेान में आपको 6.68 इंच का ipsआईपीएस, lcd एलसीडी panel दिया जा रहा है. वहीं आपको 1612×720 Resolution 120Hz के साथ में 1000nits पीक ब्राइटनेस भी इस फोन के अंदर देखनें को मिलने वाली है. इसके साथ ही में अगर हम बात करें प्रोसेसर के बारें में तो आपको बतादें, कि स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट इस फोन में आपको मिलेगा. जिसमें कि 8GB LPDDR4X RAM 256GN UFS 2.2 Internal Storageइंटरनेल स्टोरेज आपको के साथ में मिल रही है. डुअल कैमरा सैटअप के साथ में ये फोन आपको पेश किया जा रहा है. जिसकी कैमरा क्वालिटी कंपनी की तरफ से काफी बेहतरीन दी गई है. आपको बतादें, कि इस फोन में प्राइमरी कैमरा आपको 50mp एमपी का दिया जाने वाला है. इसके साथ ही में फ्रंट कैमरा 8मेगा पिक्सल आपको दिया जाने वाला है. जिसमें कि रिंग एलईडी फ्लैश भी आपको दिया जाएगा. बैटरी की अगर हम बात करें तो आपकेा बतादें, कि वीवो के इस न्यू डिवाइज के अदंर आपको 6000mah माह की बैटरी के साथ में 44W वाट का फास्ट चार्जर भी मिलने वाला है. आपको बतादें, कि वीवो कंपनी की तरफ से इस मोबाइल फोन की कीमतों के बारें में हाल ही तौर कोई जानकाी हासिल नही हुई है.