Business Idea:
आपको बतादें, कि अगर आप भी हाल ही में खेती से जुड़े किसी Business बिजनेस की तलाश कर रहे है, तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल, आज के वक्त में बहुत से लोग खेती के जरिए से अच्छी कमाई कर पा रहे है. जिसमें कि किसान भी अब पारंपरिक खेती को छोड़ कर के अब नकदी फसलों की खेती की और बढ़ने लग गए है. ऐसे में अगर आप Napier Grass farming नेपियर घार की खेती करते है, तो आप आने वाले तकरीबन 5 साल तक इससे पैसे कमा सकते है. इस बिजनेस से आपकेा अच्छी मात्रा में मुनाफा मिल सकता है. आइए जानते है कि कैसे आप इस खेती के बिजनेस को शुरू कर सकते है
सबसे पहले आपको बतादें, कि इस नेपियर घास की मदद से आप सीएनजी और कोयले को बना सकते है. आपको बतादें, कि अगर आप इस घास की खेती को शुरू कर लेते है, तो आपको आने वाले 5 सालों तक इस खेती से मुनाफा मिल सकता है. वहीं इससे आपको कमाई भी शानदार हो सकती है. वहीं जानकारी के लिए बतादें, कि इस नेपियर घास को हाथी घास के नाम से भी जाना जाता है. वहंी इस तरीके की खेती को किसी भी मौसम में किया जा सकता है, चाहे सर्दी और या गर्मी हो या कोई भी मौसम हो आप इस खेती को कर सकते है. ये हर मौसम में उगाई जा सकती है. वहीं एक बार आप इस खेती को करते है, तो आपको काफी लंबे समय तक इससे फायदा मिल सकता है. अगर आप इस खेती को एक बीघा जमीन पर करते है, तो आपको नेपियर पौधे के 4 हजार डंठल की जरूरत पड़ने वाली है.
Napier Grass की खेती
आपको बतादें, कि राजस्थान, आंध्र प्रदेश और बिहार जैसे कई राज्यों में इसकी खेती की जा रही है. जिसमें कि आपक सरकारी मदद के जरिए से भी इस खेती के बिजनेस को शुरू कर सकते है. वहीं इसके डंठलों को बेचकर के आप अच्छी मोटी कमाई कर सकते है.