Sarkari Naukri: आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि हाल ही में Education Sector संस्कार शिक्षा संघ की तरफ से बड़ी संख्या में शिक्षकों की भर्ती सामने आई है. जिसमें कि आप अपना आवेदन दे कर के ये पद हासिल कर सकते है. जो भी लोग शिक्षक बनने का ख्वाब देखते है, उनके लिए ये एक सुनहरा मौका है. जहां पर सिलेक्ट होकर के वे अपनी जिंदगी बना सकते है. आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि ये आवेदन केवल 10 जून तक के लिए वैलिड है. जहां पर आप अपना आवेदन दे सकते है.
इसके साथ ही में आपको बतादें, कि Government Jobs विभिन्न ग्रेड़ों और स्तरों के लिए ये रिक्तियां सामने आई है. जिसमें कि आप अपना आवेदन दे सकते है. आपकेा बतादें, कि ना केवल Teachers शिक्षकों के लिए ये रिक्तियां निकाली गई है. बल्कि कंप्यूटर इंजीनियरों, सहायकों, इलेक्ट्रीशियनों के लिए भी ये रिक्तियां निकाली गई है. जिसमें कि आप अपना आवेदन दे कर के इन पदों को हासिल कर सकते है. आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि इन पदों में पहली श्रेणी के अंदर शिक्षकों के लिए करीबन 448 नौकरियां सामने आई है. वहीं दूसरी श्रेणी में इसमें 370 नौकरियां शामिल है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि तीसरी श्रेणी के अंदर आपके लिए इसमें 410 रिक्तियां सामने आई है. आपको बतादें, कि अगर आप Computer Engineering कंप्यूटर इंजीनियरिंग के लिए नौकरी देख रहे है, तो इसमें आपके लिए 170 तरह की नौकरियां इसी फील्ड में आपको मिल जाएगी. अगर आप एक इलेक्ट्रिशियन है, तो आपके पास यहां पर 150 पदों के लिए नौकरियां है, जहां पर आप अपना आवेदन दे सकते है.
आवेदन शुल्क
आपको बतादें, कि अगर आप इस आवेदन को देने के लिए जा रहे है, तो अगर आप जनरल कैटेगरी से है, तो आपको इस आवेदन को भरने के लिए 450 रूपये का शुल्क भरना होगा. वहीं अन्य पिछड़े वर्ग के लिए ये शुल्क 350 रूपये तक का है. आपको बतादें, कि आपका चयन इन नौकरियों के लिए आपकी शैक्षिणक योग्यता को देखते हुए और आपकी कंप्यूटर परिक्षण के बाद ही होगा.