Work From Home: कोरोना महामारी के बाद से ही ज्यादातर लोग अब घर से ही काम करना ज्यादा पसंद करते है, क्योंकि लोगों को अपने कंफर्ट जोन में रह कर के काम करना काफी अच्छा लगता है. ऐसे में महामारी के बाद से ही कई कंपनियों ने भी लोगों केा ये इजाजत दे दी है, कि वे जहां मर्जी बैठ कर के अपना काम कर सकते है. जिसमें कि आसान भाषा में Work From Home भी कहते है. अब इस तरीके के काम में आपको Office आने की जल्दी नही होती है बल्कि आप घर पर ही बैठ कर के अपना काम पूरा कर सकते है. जिसके लिए आपको आपकी सैलेरी भी मिलेगी और आपको आराम भी. आपको बतादें, कि ऐसी बहुत सी लगभग 30 से भी ज्यादा कंपनियां है, जो कि घर से काम करवाती है. अगर आप भी ऐसी ही किसी जाॅब तलाश में है, तो ये खबर आपके लिए है. जिसमें कि हम आपको कुछ ऐसी कंपनियों के नाम बताने वाले है, जहां पर आप अप्लाई कर अपने लिए वर्क फ्राॅम होम काम चुन सकते है. तो आइए जानते है इन जाॅब्स के बारें में
60 हजार से भी ज्यादा Companies Offer करती है Work From Home
आपको बतादें, कि अगर आप घर से ही काम करने की चाह रखते है, तो तकरीबन 60 हजार ऐसी कंपनियां मार्केट में मौजुद है जो कि घर से ही काम कराने में दिलचस्पी रखती है. इसमें भी आपकेा बहुत से ऐसे रोल्स मिल जाएंगे जिसके लिए आप घर पर बैठे हुए ही अप्लाई कर सकते है. जैसे कि कंटेट राइटर, अकाउंट से रिलेटिड काम, ग्राफिक डिजाइनिंग, स्टडी प्रोफेशनल, गेमिंग. इन सभी फील्ड से जुडी हुई नौकरियां आपको अपने घर पर ही बैठ कर के मिल सकती है. साथ ही में आप इनके लिए अप्लाई भी कर सकते है.
ये है कुछ Companies
आपको बतादें, कि भारत में ऐसी बहुत सी कंपनियां है जो कि इस समय लोगों को वर्क फ्राॅम होम दे रही है. जिनमें कि इनविजिबल टेक्नोलॉजीज, स्टेटिक मीडिया, आउटलिएंट, रिमोट टेक्नोलॉजी, सोर्सग्राफ, कैरी1स्ट, क्रिमसन एजुकेशन, वीवा, चेनलिंक लैब्स, कैनोनिकल ये सभी कुछ बड़ी कंपनियां है, जहां पर आप वैकेंसी देखकर के आसानी से अप्लाई कर सकते है.