Electric Sunroof: आज के टाइम में सनरूफ का ट्रैंड काफी तेजी से देखा जा रहा है. जहां पर लोग इसे अपनी कार में इनवर्ट भी करा रहे है. परंतु अगर आप उन लोगों में से है, जो कि हाल ही में एक सनरूफ वाली गाड़ी को खरीदने का प्लान बना रहे है, तो ये खबर आपके लिए है. जिसमें कि हम आपको कुछ ऐसी गाड़ियों के बारें में बताने के लिए जा रहे है, जिन्हें आप आसानी से बजट में खरीद सकते है. वहीं इन गाड़ियों में ना केवल आपको Electric Sunroof सनरूफ की सुविधा बल्कि आपको बेहतरीन फीचर्स भी दिए जाने वाले है. तो आइए जानते है इन गाड़ियों के बारें में पूरी डीटेल्स
Tata Punch पहले नंबर पर
तो आपको बतादें, कि पहले नंबर पर इस लिस्ट में टाटा पंच कार का नाम शामिल है. जिसमें कि आपको बेहतरीन सनरूफ की सुविधा दी जाती है. आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि हाल ही में कुछ समय पहले ही इसका Electric Sunroof वाला वैरिंएंट मार्केट में लाॅन्च किया गया है. जिसकी कीमत 8.25 लाख रूपये तक की है.
Hyundai Exter
दूसरे नंबर पर इस लिस्ट में हुंडई की एक्सटर कार का नाम शामिल हुआ है. जो कि आपको 8 लाख रूपये तक की कीमत में उपलब्ध है. आपको बतादें, कि ये गाड़ी एक बेहद किफायती दामों में आने वाली बेहतरीन SUV एसयूवी कारों में से एक है. जिसमें आपकेा Electric Sunroof का फीचर भी दिया जा रहा है.
Mahindra XUV300
आपको बतादें, कि महिंद्रा कार को भी हाल ही में न्यू अपडेट मिला है. जिसमें कि आपको Electric Sunroof का फीचर मिल जाता है. इसके साथ ही में अगर बात करें कीमतों के बारें में तो आपको बतादें, कि इस कार की कीमत मार्केट में 8.41 लाख रूपये तक की है.
Tata Nexon
टाटा की दूसरी कार जिसमें कि आपको Electric Sunroof का फीचर दिया जाता है. तो उसमें नाम शामिल है नेक्साॅन कार का. आपको बतादें, कि इसकी कार की मार्केट वैल्यू 9.6 लाख रूपये तक की है. वहीं इसके XM (S) वेरिएंट में आपकेा सनरूफ की सुविधा दी जाती है.
Kia Sonet
10.49 लाख रूपये की कीमत में आने वाली ये कार ना केवल आपको Electric Sunroof का फीचर देती है, बल्कि इस कार के अंदर आपको बेहतरीन फीचर्स भी देखनें को मिलते है. ऐसे में किआ सोनेट कार भी आपके लिए एक बेस्ट विकल्प साबित हो सकता है.