Kia Sonet: आपको बतादें, कि हाल ही में एक रिपोर्ट से ये सामने आया है, कि Kia कंपनी ने अपनी सोनट गाड़ी के अभी तक 4 लाख Units को सेल कर दिया है. जिसमें कि आपको बतादें, कि 3.5 साल पहले इस कार को मार्केट में लाॅन्च किया गया था. वहीं अब मार्केट में इस कार की बेहतरीन डिमांड देखनें को मिल रही है. बतादें, कि किआ एक कोरियाई कपंनी है. जिसकी इन दिनों डिमांड काफी हाई है. रिपोर्ट से ये पता चला है, कि अभी तक इस SUV कार के तकरीबन 3,17,754 यूनिटस को सेल किया जा चुका है. आइए जानते है क्यों है इस कार की इतनी डिमांड
बतादें, कि इस कार के Automatic Variant को मार्केट में काफी अच्छे स्तर पर पसंद किया जाता है. इसके अलावा इसकी बिक्री के पीछे Sunroof का भी एक बड़ा कारण है. जहां पर मार्केट में 63% इस कार की खरीद इसी कारण हुई है. इसके अलावा आपको बतादें, कि बेहतरीन 1.5 लीटर के डीजल इंजन के साथ में आने वाले वेरिएंट को भी काफी प्राथमिकता प्राप्त है. वहीं पेट्रोल वेरिएंट को पसंद करने वालो की संख्या मार्केट में 63% तक की है.
इसके साथ ही में आपको बतादें, कि साल 2020 में इस कार के 7-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन वेरिएंट को भी लोगो ने खूब सराहा है. जिसके बाद से इस कार की सेल में बेहतरीन उछाल देखनें को मिला था. वहीं इसके बाकी वेरिएंट को भी मार्केट में अच्छा खासा पसंद किया जाता है.
मिला नया अपडेट
आपकेा बतादें, कि Kia ने हाल ही में इस कार के पोर्टफोलियो को और भी ज्यादा बेहतरीन बनाया है. जहां पर हाल ही तौर पर इस कार में न्यू वेरिएंट को पेश किया गया है. आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि किआ ने हाल ही में Sonet कार के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में दो न्यू वेरिएंट पेश किए है. जिसमें कि HTE (O) और HTK (O) ओ शामिल है. इन दोनों ही गाड़ियों में से HTE में आपकेा सनरूफ की सुविधा दी जा रही है. इसके अलावा आपको HTK वेरिएंट में बेहतरीन फीचर्स जैसे ऑटोमैटिक टेम्परेचर कंट्रोल, एलईडी कनेक्टेड टेल लैंप फीचर्स दिए जाने वाले है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि साल 2024 में एसयूवी सेगमेंट के अंदर इस कार का योगदान तकरीबन 14 प्रतिशत तक का देखनें को मिला है.