Nissan Magnite: अगर आप लेटेस्ट फीचर्स के साथ में एक बेहतरीन और दमदार SUV कार की तलाश कर रहे है, तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल, आपको बतादें, कि निसान कंपनी ने हाल ही में अपनी Magnite मैग्नाइट गाड़ी केा अपग्रेड कर के पेश किया है. जिसमें कि आपकेा लेटेस्ट फीचर्स और दमदार परफाॅर्मेंस देखनें को मिलती है. अब ऐसे में आपको बतादें, कि इस कार कर डिजाइन और इसकी लुक बेहद बेहतरीन है. जिसमें कि अगर आप एक ऐसी कार ढूंढ रहे है, जिसमें कि आपको अच्छा लुक भी मिल जाए बेहतरीन माइलेज भी मिलें और दाम भी सही मिले. तो ऐसे में निसान कंपनी की ये कार आपके लिए अच्छा विकल्प रह सकता है.
मिल रहा है दमदार इंजन
अगर बात की जाए इंजन के बारें में तो आपको बतादें, कि Nissan Magnite निसान मैग्नाइट में आपको 1.0 लीटर का बेहतरीन टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल जाता है. जो कि 100bhp की पावर पर 160nm का टार्क जेनरेट कर सकता है. इसके साथ ही में दूसरा इंजन आपकेा इस कार के अंदर 1.0 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल का मिल रहा है. जो कि 72 bhp की पावर पर 96 nm का टार्क जेनरेट कर सकता है. बेहतरीन फीचर्स के साथ में आने वाली इस कार में आपको कंफर्ट ड्राइविंग का एहसास होेगा. वहीं अगर हम बात करें इस कार की कीमतों को लेकर के तो आपको बतादें, कि मार्केट में इस कार की शुरूआती कीमतें 6 लाख रूपये से शुरू होते हुए तकरीबन 11.2 लाख रूपये तक जाती है.
इंडियन मार्केट में की जाती है काफी पसंद
आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि इंडियन मार्केट में निसान कंपनी की इस कार को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. जिसमें कि इस कार की कीमत बाकी एसयूवी कार की तुलना में काफी कम है. वहीं कम कीमत होने के कारण से ये कार ज्यादा पसंद की जाने वाली कार है. आपको बतादें, कि साल 2020 के दौरान निसान कपंनी ने इस कार को लाॅन्च किया था. जिसमें कि अब बीते सालों के दौरान इस एसयूवी कार की काफी अच्छी बिक्री देखनें को मिली है. वहीं आपको बतादें, कि इस कार की इस साल के दौरान 1लाख से भी ज्यादा यूनिटस की बिक्री हो चुकी है. वहीं इसके साथ ही में आपकेा बतादें, कि कंपनी ने भी हाल ही में अपनी इस कार की बिक्री को लेकर के कहा है, कि वे निसान मैगनाइट की सफलता को देखते हुए काफी खुश है, वहीं आगे चलकर के वे कुछ ऐसे ही प्रोडक्टस का उत्पादन करेंगे जिससे कि भारतीयों की जरूरतों को पूरा किया जा सके. वहीं जल्द ही वे इस माॅडल के लिए एक बेहतरीन लाइनअप भी तैयार करने वाले है.