Nissan Magnite SUV: आपको बतादें, कि Nissan कंपनी मार्केट में अपनी बेहतरीन SUV Magnite की बिक्री करती है. जिस कार को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. ऐसे में आपको बतादें, कि इस कार को लाॅन्च हुए 3 साल का वक्त बीत चुका है. जिसमें कि तीसरे साल के दौरान इस कार की तकरीबन 30 हजार से भी ज्यादा युनिटस को बेचा जा चुका है. तो अगर आप भी इस कार को खरीदने का प्लान बना रहे है, तो ये खबर आपके लिए है. जिसमें कि हम आपकेा आज इस कार के बेहतरीन फीचर्स और प्राइस के बारें में बताने के लिए जा रहे है. तो चलिए जानते है
इंडियन मार्केट में की जाती है काफी पसंद
आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि इंडियन मार्केट में निसान कंपनी की इस कार को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. जिसमें कि इस कार की कीमत बाकी एसयूवी कार की तुलना में काफी कम है. वहीं कम कीमत होने के कारण से ये कार ज्यादा पसंद की जाने वाली कार है. आपको बतादें, कि साल 2020 के दौरान निसान कपंनी ने इस कार को लाॅन्च किया था. जिसमें कि अब बीते सालों के दौरान इस एसयूवी कार की काफी अच्छी बिक्री देखनें को मिली है. वहीं आपको बतादें, कि इस कार की इस साल के दौरान 1लाख से भी ज्यादा यूनिटस की बिक्री हो चुकी है. वहीं इसके साथ ही में आपकेा बतादें, कि कंपनी ने भी हाल ही में अपनी इस कार की बिक्री को लेकर के कहा है, कि वे निसान मैगनाइट की सफलता को देखते हुए काफी खुश है, वहीं आगे चलकर के वे कुछ ऐसे ही प्रोडक्टस का उत्पादन करेंगे जिससे कि भारतीयों की जरूरतों को पूरा किया जा सके. वहीं जल्द ही वे इस माॅडल के लिए एक बेहतरीन लाइनअप भी तैयार करने वाले है.
कितनी रही बिक्री?
आपकेा बतादें, कि ना केवल भारत के अंदर बल्कि बहुत से देशों के अंदर इस कार की बिक्री की जाती है. रिपेार्ट से ये सामने आया है, कि इस एसयूवी को तकरीबन 15 देशों के अंदर बेचा जाता है. जिसमें कि साल 2020 में इसकी लाॅन्चिंग के बाद कंपनी ने इस SUV की 10082 यूनिटस की बिक्री की थी. वहीं साल 2021 की अगर हम बात करें तो आपकेा बतादें, कि इस कार की 41606 युनिटस की बिक्री की गई थी. बीते साल 2023 में इस कार की बिक्री 39449 यूनिटस की रही. वहीं इस साल की शुरूआत में कंपनी ने 1 लाख यूनिटस का आकड़ा पार कर लिया है.