UIDAI Sarkari Naukri: अगर आप भी हाल ही में एक बेहतरीन नौकरी की तलाश कर रहे है, तो ये खबर आपके लिए है. दरसअल, आपको बतादें, कि युआईडीएआई UIDAI की तरफ से कई अच्छे पदों के लिए नौकरियां निकाली गई है. जहां पर आप आवेदन दे सकते है. तो अगर आपके पास भी योग्यता है, जिनके जरिए से आप यहां पर नौकरी कर सकते है. तो आप इस नौकरी के लिए आवेदन दे सकते है. जानकारी के लिए बतादें, कि इस बार की तरफ से Assistant Section Officer और Assistant Account Officer की पोस्ट के निए नौकरी निकाली गई है. जहां पर आप आवेदन दे कर के नौकरी हासिल कर सकते है. अगर आप खुदको इस नौकरी के लिए योग्य समझते है, तो इसके लिए आप इस वेबसाइट uidai.gov.in पर जाकर के आवेदन दे सकते है. आइए जानते है इन नौकरी से जुड़ी कुछ खास जानकारी.
अगर आप एक आधार में नौकरी का सपना रखते है, तो आपको बतादें, कि यहां पर अप्लीकेशन देने की लास्ट डेट 13 जून तक की तय की गई है. वहीं यहां पर नौकरियों के लिए कई अधिक पदों के लिए नियुक्तियां की जा रही है. जहां पर आप अपना आवेदन दे सकते है. सबसे पहले तो आपको बतादें, कि इस नौकरी के लिए पहली कंडीशन है, कि आपकी उम्र 56 साल से ज्यादा नही होनी चाहिए. अगर आप ठीक ठाक आयु के है, तो आप इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के आवेदन दे सकते है.
कितनी हो सकती है सैलेरी?
आपकेा बतादें, कि आप अगर आप UIDAI यूआईडीएआई में आवेदन के लिए Assistant Section Officer की पोस्ट के लिए आवेदन देने के लिए जा रहे है, तो अगर आप योग्य है और सिलेक्ट हो जाते है, तो आपको तकरीबन 35400 से लेकर के 112400 तक की सैलेरी आसानी से मिल जाएगी. वहीं दूसरी तरफ अगर आप Assistant Account Officer की पोस्ट के लिए अगर आप अप्लाई करते है, तो आपकेा सेलैरी के तौर पर 47600 से लेकर के 151100 रूपये तक की सेलैरी मिल सकती है. ऐसे में 13 जून तक आप इस अप्लीकेशन को भर सकते है. साथ ही में आपकेा बतादें, कि इन पदों से जुड़ी जानकारी हासिल करने के लिए आप इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के योग्यता को चेक कर के अपना आवेदन दें. अगर आप योग्यता से मैच करते है तभी आपका आवेदन देना सफल हो सकेगा. इसके लिए आप इस वेबसाइट http://uidai.gov.inपर जाकर के सभी जानकारी चेक कर सकते है.