Elon Musk India Visit:
आपकी जानकारी के लिए बतादें कि जल्द ही रिपोर्ट से ये पता चला है, कि जल्दी ही Elon Musk भारत आने वाले है. जिसमें कि ये बताया जा रहा है, कि वे 22 अप्रैल को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ में मीटिंग भी करने वाले है. जानकारी में ये भी बताया जा रहा है, कि आगामी समय में अब भारत के अंदर भी Elon Musk की कार निर्माता कपंनी टेस्ला भी अब जल्द ही भारत में दिखने वाली है. वहीं ये खास जानकारी से ये पता चल चुका है, कि इंडिया में अब लग्जरी ईवी कार का निर्माण जल्द ही देखनें को मिल सकता है.
एक सरकारी अधिकारी की तरफ से ये जानकारी प्राप्त हुई है, जिसमें कि Tesla टेस्ला के भारत आने की खबर की पुष्टि की गई है. वहीं साथ ही में ये बताया जा रहा है, कि टेस्ला कंपनी की शुरूआत के लिए सामान्यत बोर्ड की मंजूरी जरूरी है. जिसे बाद में किया जा सकता है. वहीं अभी Elon Musk भारत में आकर के ईवी कार निर्माण की नीति के बारें मे चर्चा कर सकते है. वहीं ऐसा मुमकिन है, कि जल्द ही भारत के अंदर इस कपंनी की शुरूआत हो सके.
Elon Musk ने क्या कहा?
वहीं आपको बतादें, कि अपनी भारत यात्रा के बारें में बड़े ही चाव के साथ में एलन मस्क ने बताया है, कि वे जल्द ही भारत में पधारने वाले है. जिसमें कि वे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए वाकई में बेहद उत्सुक है. रिपोर्ट के मुताबिक ये बताया जा रहा है, कि एलन मस्क भारत में 21 अप्रैल के दिन पर आने वाले है. वहीं 22 अप्रैल को वे पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने वाले है. जहां पर टेस्ला की भारत में एंट्री को लेकर के चर्चा की जा सकती है. इसके साथ ही में ये बताया जा रहा है, कि Elon Musk इस दौरान भारत की Space Startups स्पेस स्टार्टअप्स कंपनियों के साथ में भी इंटरेक्शन करते हुए दिखने वाले है. जिसमें कि ध्रुव अंतरिक्ष, बेलाट्रिक्स एयरोस्पेस, अग्निकुल काॅस्मोस और स्काईरूट एयरोस्पेस जैसी कंपनियां शामिल की गई है. वहीं बताया जा रहा है, कि पीएम मोदी के साथ उनकी मीटिंग अप्रैल 22 को नई दिल्ली के अंदर होने वाली है.