Sarkari Naukri:
अगर आपने भी हाल ही में 12वीं पास की है, और आप एक सरकारी नौकरी के बारें में सोच रहे है. तो ये ब्लॅग पोस्ट आपके लिए है. जिसमें कि हम आपको एक बेहतरीन Sarkari Naukri के बारें में आज बताने के लिए जा रहे है. आज के इस आर्टिकल में हम आपकेा कुछ ऐसे सरकारी पदों के बारें में बताने के लिए जा रहे है, जहां पर आप 2वीं पास करने के बाद से sarkari Naukri कर सकते है. इसके लिए आपको परीक्षा में पास करना होगा. वहीं देश के अंदर ऐसे बहुत से विभिन्न पद मौजुद है, जहां पर आप 12वीं कक्षा को पास करने के बाद से अप्लाई कर अच्छी कमाई कर सकते है. तो चलिए जानते है
अगर आपने भी हाल ही में अपनी 12वीं कक्षा को पार कर लिया है, तो आपको बतादें, कि https://ssc.gov.in/ SSC एसएससी यानि कर्मचारी चयन आयोग 12वीं पास छात्रों के लिए एक बेहतरीन सरकारी नौकरी का अवसर लेकर के आया है, जहां पर बेहतरीन सैलेरी भी दी जाने वाली है. हम बात कर रहे है, CHSL छात्र कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल के बारें में. जहां पर आप 12वीं के बाद से अप्लाई कर सकते है. आपको बतादें, कि इस आवेदन के चलते आपको Data Entry Operator, लोअर डिवीजन क्लर्क और और कोर्ट क्लर्क जैसे पदों पर नौकरी करने का अवसर मिल जाएगा. अब बात करें अगर सैलेरी के बारें में तो आपकेा बतादें, कि तकरीबन 28 हजार से लेकर के 36 हजार तक की सैलेरी आपको यहां पर मिल जाएगी.
12वीं पास के लिए नौकरियां
अगर आप रेलवे में नौकरी करने का ख्वाब देखते है, तो 12वीं पास छात्रों के लिए सरकार आरआरबी यानि Railways रेलवे भर्ती बोर्ड भी अच्छे अवसर प्रदान करता है. यहां पर आप असिस्टेंट लोको पायलट, ग्रुप डी के पोस्ट पर भी अप्लाई कर सकते है. यहां पर भी आपको एक अच्छी सैलेरी जैसे ही 25 हजार से लेकर के 35 हजार तक की आसानी से मिल जाएगी.
Indian Army में नौकरी
अगर आप आर्मी में जाना चाहते है, तो इंडियन आर्मी भी 12वीं पास छात्रों के लिए अच्छे अवसर प्रदान करता है. जहां पर आपकी फिजिकल हेल्थ भी बेहतर होनी चाहिए. इसके साथ ही में इंडियन आर्मी में भर्ती होने के लिए बहुत से स्टेप्स होते है. जिनमें आपको सफल होना होता है. यहां पर आपको साॅल्जर की नौकरी, साॅल्जी क्लर्क जैसे कई पदों के लिए रिक्तियां भरी जाती है.




