Jojoba Farming Business:
आज कल के दौर में हर केाई ज्यादा से ज्यादा कमाई करना चाहता है, जहां पर एक साथ लोग दो दो बिजनेस भी करते है. वहीं कुछ लोग खेती के Business बिजनेस के जरिए से भी अच्छी कमाई कर पा रहे है. दरअसल, खेती के बिजनेस से इन दिनों काफी ज्यादा संख्या में लोग कमा पा रहे है. ऐसे में अगर आपके पास भी अपनी ही केाई जमीन मौजुद है, तो आप भी वहां पर किसी चीज की खेती कर अच्छी कमाई का साधन बना सकते है. आज हम आपको एक ऐसी ही खेती के बारें में बताने के लिए जा रहे है. जिससे कि आपको काफी अच्छा Profit मुनाफा कमाने का मौका मिल सकता है. हम बात कर रहे है Jojoba Farming के बारें में. तो आइए जानते है
सबसे पहले तो आपको बतादें, कि जोजोबा की खेती को आप बंजी जमीन पर भी शुरू कर सकते है. वहीं मार्केट में इसकी डिमांड काफी ज्यादा है. जिससे कि आपको फायदा होना तो तय है. यहां तक के इंटरनेशनल मार्केट में भी इसकी डिमांड काफी ज्यादा है. भारत में हाल ही तौर पर इसकी खेती को शुरू कर दिया गया है. जिसमें कि आप भी इस खेती केा कर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है. आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि Hair Care Products हेयर केयर प्रोडक्टस और ब्यूटी प्रोडक्टस के अंदर में जोजोबा प्लांट का इस्तेमाल किया जाता है. जिसमें कि इसका तेल निकालकर के इससे चीजों को मैन्यूफैक्चर किया जाता है. इसका इस्तेमाल Shampoo, Conditioner, हेयर ओयल और ब्यूटी क्रीम को बनाने के लिए ज्यादातर तौर पर किया जाता है. जिसके कारण से इसकी मार्केट में डिमांड बहुत ज्यादा है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि मार्केट में ज्यादा डिमांड आपकेा फायदा दिला सकती है. जिसमें कि आप बाहर देश तक अपनी इस फसल को बेच सकते है. वहीं अगर आपके पास इस बिजनेस को शुरू करने के लिए लागत नही है, तो आप सरकारी मदद के जरिए से भी इस बिजनेस की शुरूआत कर सकते है.
कैसे करें जोजोबा की खेती?
आपकेा बतादें, कि रेतिली मिटटी के अंदर इस पौधे की अच्छी फसल देखनें को मिलती है. जिसमें कि आप इस बंजर जमीन के अंदर भी उगा सकते है. इसके साथ ही में वहीं कम सिचाई में भी ये पौधा अच्छी तरीके से उग सकता है. ऐेसे में अगर आप राजस्थान जैसे इलाकों में भी इस खेती को करते है, तो आपकेा अच्छा मुनाफा मिल सकता है.