Arunachal Pradesh:
आपको बतादें, कि गर्मियों के मौसम में सभी लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ में घूमने के बारें में सोचते है. जहां पर किसी ठंडी जगह पर ही अक्सर लोग अपने प्लान बनाते है. ऐसे में अगर आप भी हाल ही में कही घूमने जाने का प्लान बना रहे है. तो ये ब्लाॅग आपके लिए है. दरअसल, आज के इस ब्लाॅग में हम आपकेा Arunachal Pradesh की एक बेहतरीन और सुंदर जगह के बारें में बताने के लिए जा रहे है. जहां पर आप घूमने के लिए जा सकते है. आपको बतादें, कि Arunachal Pradesh को सूरज की भूमि के नाम से भी जाना जाता है. जहां पर हर साल हजारों की तादाद में लोग घूमने के लिए आते है. आपकी जानकारी के लिए बतादे, कि यहां पर केवल भारत से ही नही बल्कि विदेशों से भी लोग घूमने के लिए आते है. वहीं सर्दियों के मौसम में अगर आप यहां पर घूमने के लिए आते है, तो आपको बतादें, कि माइनस डिग्री तक आपको पारा देखनें को मिल सकता है.
इसके साथ ही में अगर आप गर्मियों के दौरान यहां पर घूमने के लिए आते है, तो यहां का मौसम काफी मजेदार होता है. जिसमें कि आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ में एक बेहतरीन क्वालिटी टाइम केा स्पैंड कर सकते है. तो चलिए जन लेते है, कि आप अरूणाचल प्रदेश में किन किन जगहों पर घूमने के लिए जा सकते है. चलिए जानते है
त्वांग मठ
आपको बतादें, कि भारत का एक सबसे पुराना और प्रसिद्ध मठ है, जो कि Arunachal Pradesh के अंदर पाया जाता है. बतादें, कि ये त्वांग घाटी के पास में ही स्थित है. जहां पर आप आसानी से जा सकते है. अक्सर यहां पर लोगों की भीड़ होती है, इसे देखनें के लिए लोग दूर दूर से आते है.
बम ला दर्रा
आपको बतादें, कि Arunachal Pradesh के तवांग शहर से तकरीबन 37 किलोमीटर दूर ये जगह बसी हुई है. जिसका नाम है दर्रा. आपकेा बतादें, कि पहाड़ो के बीच में ये स्थित जगह काफी ज्यादा सुंदर मानी जाती है. जो कि तिब्बत के लहोखा और हिमाचल प्रदेश के एक पहाड़ के बीचों बीच स्थित है. ऐसे में यहां के सुंदर नजारों का लुत्फ भी आप उठा सकते है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि यहां पर बहुत से मठ भी स्थित है. जहां पर आप जा सकते है.