Indigestion:
आज कल लोग घर के खाने के बजाय बाहर का खाना ज्यादा पसंद करते है. जो कि बहुत सी बार उनकी सेहत को नुकसान भी दे जाता है. ऐसे में पेट से जुड़ी बीमारियों का सामना लोगों को करना पड़ता है. Indigestion की दिक्कत आज कल आम देखनें को मिलती है. इसके साथ ही में पेट में दर्द, अपच और कब्जी की समस्या भी लोगों को बाहर के खाने से होती है. ऐसे में हम बहुत सी चीजें ऐसी खा लेते है, तो कि हमारे पेट को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा देती है. आज के इस ब्लाॅग में हम आपको कुछ ऐसे ही फूड आइटम्स के बारें में बताने के लिए जा रहे है, जिनका सेवन आपको नही करना चाहिए. ये सभी फूड आइटम्स आपके पेट में जलन और Indigestion इनडाइजेशन जैसी दिक्कतों को बढ़ावा दे सकते है. तो आइए जानते है.
डेयरी प्रोडक्टस/Dairy Products का सेवन
आपको बतादें, कि बहुत से लोगों को डेयरी प्रोडक्टस के कारण से Digestion डाइजेशन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जिसमें कि अक्सर डाइजेस्टिव सिस्टम इन प्रोडक्टस की वजह से खराब हो जाता है. अगर आपको भी अपच की दिक्कत रहती है, तो ऐसे में आपको डेयरी प्रोडक्टस दुध, छाछ और लस्सी जैसी चीजों का सेवन नही करना चाहिए.
खटटे फलों का सेवन
आपको बतादें, कि खटटे फलों का सेवन हमारी बाॅडी के लिए कई बार नुकसान दायक भी हो सकता है. जिसमें कि अगर आप ज्यादा इन फलों का सेवन करते है, तो इससे अपच की दिक्कत जन्म ले सकती है. ऐसे में आपको खटटे फलों का सेवन कम से कम करना चाहिए.
तेल से बनी चीजों से करें परहेज
आपको बतादें, कि अगर आप उन लोगों में से है, जो कि तेल से बनी चीजों का सेवन ज्यादा करते है. तो ऐसे में आपको ये ध्यान में रखना चाहिए कि तेल से बनी हुई चीजे आपके पेट में पचने में दिक्कत कर सकती है. वहीं इससे एसिड जेनरेशन भी ज्यादा हो सकता है. इसके लिए जरूरी है, कि आप तेल से बनी चीजों का सेवन कम से कम करें.
ज्यादा मात्रा में चाय और काॅफी
अगर आप दिन भर में काफी ज्यादा चाय और काॅफी का सेवन करते है. तो इससे भी आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. जिसमें कि अधिक मात्रा में चाय और काॅफी का सेवन आपके पेट में दिक्कत दे सकता है. इसके लिए जरूरी है, कि आप चाय और काॅफी का सेवन कम से कम करें.