Kharai Camels:
हम सभी ने ऊंटों के बारें में तो हमेशा से सुना ही होगा. जहां पर रेगिस्तान में ऊंटों को जहाज के भी कहा जाता है. रेगिस्तानों में ही इनकी ज्यादा संख्या को पाया जाता है. जहां पर भारत में ऐसी बहुत सी जगहें जहां पर ऊंट पाए जाते है. परंतु क्या आप ऊंट की उस तरह से वाकिफ है, जो कि तैर सकती है. अगर नही तो आपको बतादें, कि एक ऐसे तरह का ऊंट भी भारत में पाया जाता है, जो कि तैरना जानता है. आज के इस आर्टिकल में हम आपकेा उसी तरह के ऊंट के बारें में जानकारी देने के लिए जा रहे है. तो आइए जानते है.
आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि ऊंट कई तरह के होते है. जिसमें कि एक होता है Kharai Camels खराई ऊंट. आपको बतादें, कि ये ऊंट की ऐसी किस्म है, जो कि पानी के अंदर तैर सकती है. वहीं ये काफी कम संख्या में पाए जाते है. भारत के गुजरात राज्य में ऊंटों की ये किस्म काफी मशहूर है. जो कि कच्छ के इलाकों में पाई जाती है. आपको बतादें, कि इन ऊंटों को राष्ट्ररीय मान्यता प्राप्त है. वहीं इन ऊंटों की खास बात ये है, कि ये अपने भोजन के लिए समुद्र को भी पार कर देते है. ये ऊंट तैर सकते है. बतादें, कि समुद्र चेर नाम से प्रसिद्ध खाना खाते है, जो कि समुद्र तैर कर जाते है अपना खाना खाने के लिए. बतादें, कि ऊंटों की ये किस्म गहरे पानी के अंदर जाकर के भी अपना खाना खोज सकते है.
किन इलाकों में पाए जाते है ये Camels ऊंट
आपकेा बतादें, कि भारत के गुजरात शहर में ये ऊंट वोंध, सूरजबाड़ी, जंगी और अंबलियारा नाम के क्षेत्रों में पाए जाते है.कच्छ के इन सभी इलाकों में ये ऊंट की किस्म खास तौर पर तैरे जाने के लिए प्रसिद्ध है. जिसमें कि ये ऊंट तैर कर के समु्रद को भी पार कर लेते है. आपकेा बतादें, कि ये ऊंट समुद्र के अंदर मौजुद खास तौर की वपस्पती को खाना पसंद करते है, जिससे कि ये उसे खाने के लिए समंुद्र के अंदर तैर कर जाते है और गहरे पानी से अपना खाना खोज लाते है. जानकारी के लिए बतादें, कि ये ऊंट कि जो किस्म है, वह गहरे पानी में तकरीबन 3 किमी तक जा सकती है.