Skin Care Tips:
खराब लाइफस्टाइल और गलत खान पान का प्रभाव हमारे पूरे शरीर पर पड़ता है. वहीं इसका ज्यादा तर असर आपके चेहरे पर भी देखनें को मिल सकता है. गर्मियों में स्किन पर बहुत सी दिक्कतें मौसम के कारण से होना शुरू हो ही जाती है. ऐसे में स्किन को बेहतर रखनें के लिए लोग अक्सर बहुत महंगे ट्रिटमेंट करते है. जिनका असर लंबे समय तक टिक नही पाता है. ऐसे में जरूरी है, कि आप अपनी स्किन को कुछ Skin Care Tips घरेलु नुस्खों की मदद से ठीक करें. आज के इस आर्टिकल में हम आपकेा कुछ ऐसे ही Skin Care Tips के बारें में बताने के लिए जा रहे है, जिनकी मदद से आप अपनी त्वचा को बेहतर बना सकते है. तो आइए जानते है.
आपको बतादें, कि स्किन को ग्लोइंग एंड हेल्दी बनाए रखनें के लिए ये बेहद जरूरी है कि आप टाइम से अपनी स्किन को एक्सफोलिएट करें. जिसमें कि आपको स्क्रब अपनी स्किन पर जरूर करना चाहिए. ऐसे में आप घर में ही कुछ स्क्रब बना सकते है. जिससे कि आसानी से आप अपनी स्किन को डेड सेल्स से मुक्त बना सकते है. तो आइए जानते है इनके बारें में.
काॅफी और नारियल तेल स्क्रब
आपको बतादें, कि स्किन को नेचुरल स्क्रब करने के लिए आप काॅफी और नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते है. जिसमें कि आपको दोनों ही चीजों को एक साथ मिक्स कर के अच्छे से अपने फेस पर मसाज करनी होगी. ऐसे में आसानी से आप अपने स्किन से डेड सेल्स को निकाल सकते है.
Orange Peel और एलोवेरा जेल
चेहरे को नीट एंड क्लीन बनाने के लिए आपको Orange Peel, शहद और एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल कर सकते है. जिससे कि आपकी स्किन ग्लोइंग और हेल्दी बन सकती है.
दही और ओटमील स्क्रब
दही हमारे चेहरे केा नेचुरली क्लीन करने में मदद करती है. इसके साथ ही में अगर आप ओटमील का इस्तेमाल करते है तो सभी डेड स्किन सेल्स आपकी स्किन से निकल जाते है. तो आप इसका इस्तेमाल भी अपनी स्किन को बेहतर बनाने में कर सकते है.