कई बार ग्राहक अपने लिए सालाना प्लान देखते है ताकि वे बार बार के रिचार्ज से बच सकें, तो आपको बतादें की रिलायंस जियो दे रहा है अपना बीग प्लान.जिसमे आपको पूरे एक साल के लिए मिलेगीं अनेको सुविधाएं.
रिलायंस जियो दे रहा 2,999 में प्रीपेड प्लान
जिसके दौरान यदी आप इस रिचार्ज को कराते है तो आपको मंथली खर्च केवल 250 रूपये के बराबर पड़ेगा.इस प्रीपेड प्लान के है बहुत से फायदे क्योंकि इस प्रीपेड प्लान के रिचार्ज में जियो दे रहा है आपको एक साल के लिए अनलिमिटेड वॉइस कॉल,फ्री एसएमएस और डेटा प्लान. केवल यहीं नही 2,999 के रिचार्ज में आपकी सीम पूरे साल रहेगी एक्टिव.
इस प्लान में मिल रही 12 महीनों के लिए वैलिडिटी. जिसके मुताबिक आपको मिल रहा है पूरे 365 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉइस कॉल, फ्री SMSऔर डेटा प्लान. आपकी सीम एक दिन के लिए भी बंद नही होगी. 365 दिन मिलेंगी अनलिमिटेड वॉइस कॉल साथ ही 2.5 डेटा. 2,999 के इस प्लान में आपको 12 महीनों के लिए वैलिडिटी के साथ साथ 23 दिनों की एक्सट्रा वैलिडिटी भी मिलेगी. डेटा के खत्म होने पर स्पीड घटकर 64kbps रह जाएगी.
सालाना के इस प्लान में आपको रोजाना 100 SMS मिलेंगे बिलकुल मुफ्त और साथ ही मिलेगा JioTV, JioCinema, JioSecurity, JioCloud का फ्री सब्सक्रिप्शन. इस प्लान में 5G के यूजर्स को मिलेगा 5gb डेटा फ्री.