साल 2046 में धरती से टकरा सकता है विशाल ऐस्‍टरॉइड। NASA ने दी चेतावनी।

nasa

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा एक हाल ही में खोजे गए ऐस्‍टरॉइड की निगरानी कर रही है। इस ऐस्‍टरॉइड को लेकर आशंका जताई जा रहा है कि यह साल 2046 में धरती से टकरा सकता है। इस एस्टेरोइड का साइज दस मंजिला ईमारत से बड़ा है और ये बेहद तेजी से पृथ्वी की तरफ बढ़ रहा है।
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, नासा ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 560 में एक फीसदी संभावना है कि 2046 में 14 फरवरी के दिन शाम को करीब 4.40 बजे एक बड़ा 2023 DW एस्टेरॉयड पृथ्वी से टकरा सकता है. हालांकि, वो किस देश और कौन से शहर में गिरेगा इसका अंदाजा नहीं है.

नासा के रिस्‍क लिस्‍ट में 1448 ऐस्‍टरॉइड

सीएनएन के मुताबिक यह सामान्‍य है कि जब किसी ऐस्‍टरॉइड की खोज होती है तो शुरू में ज्‍यादा खतरनाक माना जाता है। हालांकि जब इस नए ऐस्‍टरॉइड की और ज्‍यादा विश्‍लेषण किया जाता है तो खतरे की आशंका कम हो जाती है। नासा के रिस्‍क लिस्‍ट में 1448 ऐस्‍टरॉइड हैं और इनमें 2023 DW का खतरा सबसे ज्‍यादा है। यह ऐस्‍टरॉइड अगले दो दशक तक धरती की ओर नहीं आने जा रहा है। यह ऐस्‍टरॉइड 160 फुट का है। ऐस्‍टरॉइड 2023 DW सूरज के चक्‍कर लगा रहा है।

नासा ने जारी की चेतावनी

नासा के एस्टेरोइड वॉचर्स ने इसे लेकर चेतावनी जारी की है. उन्होंने कहा कि वो लगातार इसपर नजर रख रहे हैं. हालांकि, अभी इसके पृथ्वी से टकराने की संभावना काफी कम है. लेकिन इसके बाद भी लगातार इस एस्टेरोइड पर नजर रखी जा रही है. नासा ने अभी तक जितना इस एस्टेरोइड को ट्रैक किया है, उसके मुताबिक़, ये एस्टेरोइड 271 दिन में एक सोलर ऑर्बिट कंप्लीट करता है. हालांकि, अभी तक नासा ने कोई ऑफिशियल वार्निंग तो जारी नहीं की लेकिन इसकी संभावना से भी इंकार नहीं किया है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top