Car Care Tips:
अगर आपके पास एक Car है, तो आप उसका इस्तेमाल भी करते होंगे. ऐसे में कई बार Car में खराबी आने पर आप उसकी सर्विस भी कराते होंगे. परंतु कई बार हम अपनी Car की छोटी मोटी परेशानियों को हल करने के लिए Service Center नही जा पाते है. जैसे कि गाड़ी के टायर को चेंज करना. अगर आप भी घर में ही अपनी Car ke tyre को बदलना चाहते है, तो ये खबर आपके लिए है. जिसमें कि हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारें में आज जानकारी देने के लिए जा रहे है, जिनकी मदद से आप घर में ही आराम से अपनी Car ke tyre को बदल सकते है. तो आइए जानते है इनके बारें में.
अगर आपकी कार का टायर बीच रास्ते में ही कही खराब हो गया है या फिर पंक्चर हो चुका है. तो ऐसे में कुछ स्टेप के जरिए से भी आप अपनी कार के टायर्स को आसानी से सही कर सकते है. वहीं आज के इस आर्टिकल में हम आपको उन्ही कुछ बेहतरीन स्टेप के बारें में जानकारी देने के लिए जा रहे है. तो आइए जानते है.
सही जगह करें अपनी कार की पार्किंग
अगर आप बीच रास्ते में ही अपनी Car ke tyre को चेंज करने के लिए जा रहे है. तो ऐसे में आपको सबसे पहले अपनी कार को सही जगह पर पार्क करना होगा. जिससे कि आने जाने वाले लोगों को दिक्कत ना हो. वहीं आप भी आराम से अपनी कार के टायर को बदल सकेंगे. तो ऐसे में आपको अपनी कार को सही और सेफ जगह पर पार्क करना चाहिए.
जैक की मदद से उठाए अपनी कार
कार का टायर बदलते वक्त आपको अपनी कार को जैक की मदद से उठाना चाहिए. इसमें आप आसानी से अपनी कार के पंक्चर टायर को उठा सकेंगे. इसके साथ ही में जैक की मदद से आपको कोई दिक्कत नही होगी आप आसानी से नए टायर को भी प्लेस कर सकते है.
बदल लें टायर
जैक की मदद से कार को उठाने के बाद से आपको अपनी कार के पहले वाले टायर को निकाल लेना चाहिए. जिसमें कि आप न्यू टायर को प्लेस कर सकते है. पिछले टायर को बदल कर के आप न्यू टायर को प्लेस कर सकते है.
नटस को अच्छे से कसें
न्यू टायर को प्लेस कर के आपको नटस जरूर अच्छे से कसने चाहिए. जिससे कि आपको बीच रास्ते में दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.