Best Places In Delhi: दिल्ली में घूमने के लिए बेस्ट है ये जगहें, आइए जानते है इनके बारें में पूरी डीटेल्स

Best Places In Delhi

Best Places In Delhi: आपको बतादें, कि दिल्ली में घूमने के लिए बहुत सी सुंदर जगहें मौजुद है. जहां पर आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ में एक बेहतरीन क्वालिटी टाइम को स्पैंड कर सकते है. तो ऐसे में अगर आप अपने परिवार के साथ या फिर अपने दोस्तों के साथ में दिल्ली घूमने का प्लान बना रहे है, तो ये खबर आपके लिए है. जिसमें कि आज हम आपको कुछ ऐसे जगहों के बारें में बताने के लिए जा रहे है, जो कि दिल्ली में बेहद मशहूर है. वहीं ये जगहें आपको कुछ बेहतरीन यादें भी दे सकती है. तो आइए जानते है दिल्ली में मौजुद इन खास जगहों के बारें में.

पहले नंबर पर है Cannaught Place

दिल्ली के सेंटर में मौजुद है कनाॅट प्लेस जहां पर आप अपने दोस्तों के साथ में घूमने के लिए जा सकती है. आपको बतादें, कि यहां पर देखनें के लिए बहुत सी बेहतरीन जगहें मौजुद है. जिसमें कि जनपथ और पालिका जैसी बहेतरीन मार्केट है. आपको बतादें, कि ये पर आपको बहुत सी सुंदर और एक्थैटिक कैफेज भी देखनें को मिल जाते है. जहां पर आप अपने दोस्तों के साथ में एक बेहतरीन वक्त गुजार सकते है.

दूसरे नंबर पर Hauz Khas

आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि अगर आप एक ऐसी जगह की तलाश में है जहां पर आपको सूकून का एहसास हो. तो ये जगह आपके लिए है. हौज खास में आपको देखनें के लिए बेहद सुंदर कैफेज मिल जाते हैत्. वहीं शॉपिंग के लिए भी यहां पर काफी सारे विकल्प मौजुद है. जहां पर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ में जा सकते है. इसके अलावा यहां पर आप नेचर का भी लुत्फ उठा सकते है. अगर आप एक नेचर लवर है, तो ये जगह आप के लिए बेस्ट साबित हो सकती है.

तीसरे नंबर पर Majnu Ka Tila

दोस्तों के साथ जानें के लिए दिल्ली में एमकेटी आपको बिलकुल भी मिस नही करना चाहिए. जहां पर आप एक बेहतरीन वक्त का मजा ले सकते है. यहां पर आपको देखनें के लिए बेहद सुंदर कैफेज और खान पान एक्सपलोर करने का मौका मिल सकता है. तरह तरह के तिब्बत फूड आइटम्स समेत बेहतरीन शॉपिंग विकल्प भी इस जगह पर मौजुद है. जहां पर आप बजट में ही अच्छी शॉपिंग कर सकते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top