Israel-Hamas War: हमास और इजरायल की जंग अभी तक जारी है. जहां पर लगातार लोगों के मारे जाने की खबरें सामने आ रही है. ऐसे में ही हाल ही तौर पर गाजा के अल शिफा अस्पताल से 20 आतंकियों के ढे़र होने की खबरें सामने आ रही है. आपको जानकारी के लिए बतादें, गाजा के इस अस्पताल में इजरायली सैनिकों द्वारा और इजरायल के सुरक्षा दल द्वारा एक दौरा किया गया था. जहां पर सुरक्षा बल ने वहां पर तकरीबन 20 फलस्तीनियों को बंदूकों के साथ धर दबोचा. उसी वक्त इजरायली सेना ने उन 20 फलस्तीनियों को मार गिराया है. इसके साथ ही में खबर सामने आ रही है, कि इस अस्पताल से कई आतंकियों को पकड़ा जा चुका है. इजरायली सेना युद्ध के बाद से ही लगातार गाजा के हर एक हिस्से में छापेमारी करती रहती है. जिससे कि वह आंतकियों को पकड़ पाए. हाल ही में अल शिफा अस्पताल में मिले बंदूकधायिों की जानकारी भी इजरायली सेना को प्राप्त हुई थी. जिसके बाद से उन्होनें इस अस्पताल में दौरा किया था. आपकेा बतादें, कि आंतकी गतिविधियों को रोकने के लिए इस प्रकार के दौरे किए जाते है. आपको बतादें, कि अल शिफा अस्पताल के भीतर जाने के बाद से ही वहां पर तेज फायरिंग शुरू हो गई थी. जहां पर उन 20 फलस्तीनी बंदूकधारियों को मार गिराया गया.
गाजा के अंदर इस समय जीवन नरक से भी बत्तर होता जा रहा है. जहां पर लगातार लोग अपनी जान बचाने के लिए छत ढूंढ रहे है. हाल ही में कुछ दिनों पहले गाजा के अंदर भोजन के लिए लाइन में खड़े लोगों पर फायरिंग कराई गई थी. जिसके बाद से वहां पर 29 लोग मारे गए. इसके साथ ही में 105 लोग बुरी तरह से घायल स्थिति में आ गए. आकड़े बतातें है, कि गाजा में चल रही इस लड़ाई में अभी तक 6 हजार से भी ज्यादा बच्चें मारे जा चुके है. बात करें अगर आज के बारें में तो गाजा स्वास्थय मंत्रालय की रिपोर्ट में ये बताया जा रहा है, कि आज यानि 18 मार्च के दिन पर वहां पर 81 फलस्तीनियों को अपनी जान गवानी पड़ी है. जहां पर भारी संख्या में लोगों के घायल होने की खबर भी जारी की गई है. हालातों को देखते हुए अभी भी हमास और इजरायली सेना की ये जंग रूकने का नाम नही ले रही है. जहां पर लगातार लोग मारे जा रहे है.
कब हुई थी जंग की शुरूआत
आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि 7 अक्टूबर के दिन एक इजरायली संगीत समारोह के दौरान हमास संगठन के आंतकियोें ने वहां पर आसमान से राॅकेट की बरसात की थी. जिसमें कि कई इजरायली नागरिकों ने अपनी जान गवाई थी. आपको बतादें, कि इस समारोह में विदेशी लोग भी शामिल थे. 7 अक्टूबर के बाद से इस जंग में लगातार लोगों को अपनी जान गवानी पड़ रही है. रिपोर्ट के अनुसार ये बताया जा रहा है, कि इस जंग में अभी तक 73,792 लोग बेहद बुरी तरह से घायल हो चुके है. वहीं गाजा के अंदर स्वास्थय संबधी सुविधांए पूरी तरह से ठप हो चुकी है.





