Homemade Holi Colors : कुछ ही दिनों में Holi का त्योहार आने वाला है. जहां पर सभी लोग Holi Celebration के लिए रंग बिरंगे रंगों के साथ इस पर्व का आनंद उठाने वाले है. ऐसे में Holi के इस त्योहार पर लोग बहुत कैमिकल वाले रंगों के जरिए होली मनाते है. जिससे कि आपकी स्किन को भी काफी ज्यादा नुकसान हो सकते है. ऐसे में आज के इस ब्लाॅग में हम आपकेा कुछ ऐसी चीजों के बारें में बताने के लिए जा रहे है, जो कि आपके घरों में ही मौजुद होती है. इसके साथ ही में इन घर में ही पाई जाने वाली चीजों के साथ ही में आप अपने होली के लिए रंगों को तैयार कर सकते है. तो आइए जानते है.
इस तरह से बनांए नीला रंग
आपकेा बतादें, कि अगर आप नीले रंग को घर में ही तैयार करना चाहते है तो ऐसे में आपको अपराजिता के फूलों की जरूरत होने वाली है. जिसमें कि आपको इन फूलों को धूप में कम से कम 3 दिनों तक के लिए सुखा लें. इसके साथ ही में चावलों के साथ में इन्हें मिक्सी में पीस लें. इस तरह से आप घर में ही नीला रंग बना सकते है.
मजेंटा रंग होगा ऐसे तैयार
रंग भरा पानी बनाने के लिए आपको केवल चकुंदर की जरूरत होने वाली है. जिसमें कि आपकेा ढेर सारा पानी लेना है. इसके अंदर आप चकुंदर केा मिक्स कर सकते है. ऐसे में आपका मजेंटा रंग का पानी तैयार हो जाएगा.
पीला रंग
अगर आपको Holi के लिए पीला रंग तैयार करना है, तो इसके लिए आपको हल्दी और गेंदे के फूलों को लेना होगा. आपको बतादें, कि गुलदाउदी और गेंदे के फूलों को अच्छे से सुखाकर के मिक्सी में पीस लें. जिसमें कि आपको इसके अंदर हल्दी को अच्छे से मिक्स कर लेना है. ऐसे में आपका पीला रंग बनकर के तैयार हो जाएगा.
हरा रंग
Holi में हरे रंग को तैयार करने के लिए आप हल्दी के पाउडर का इस्तेमाल कर सकते है. वहीं इसके अंदर खुशबू के लिए आप चंदन डाल कर के रंग बना सकते है.