Skin Care Tips: खराब लाइफस्टाइल और गलत खान पान शरीर के अंदर कई दिक्कतों का बढ़ावा देता है. जहां पर इससे ना केवल बाॅडी में ही कई तरह की दिक्कतें होती है बल्कि हमारे चेहरे और बालों पर भी लाइफस्टाइल का बुरा प्रभाव देखनें को मिलता है. चेहरे पर प्रदुषण के कारण से एक कालापन और गंदगी जमा हो जाती है. ऐसे में लोग मंहगे ट्रिटमेंट के जरिए अपनी स्किन को चमकाते है जिसका असर ज्यादा दिनों तक बरकरार नही रह पाता है. ऐसे में अगर आपकी स्किन भी मुरझा चुकी है, तो ये ब्लाॅग काफी काम में आ सकता है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे फेस मास्क के बारें में बतानें के लिए जा रहे है, जिसकी मदद से आप अपने चेहरे की खोई हुई चमक को आसानी से वापस ला सकते है. तो आइए जानते है.
अपने चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आप काॅफी का इस्तेमाल अपने चेहरे पर कर सकते है. आपको बतादें, कि काॅफी के इस्तेमाल से आप अपने चेहरे पर जमे हुए कालेपन को आसानी से दूर कर सकते है. आज हम आपको काॅफी फेस मास्क के बारें में बतानें के लिए जा रहे है. तो आइए जानते है.
काॅफी और हल्दी फेस मास्क
आपको बतादें, कि अगर आपके चेहरे पर डलनैश है, तो ऐसे में आपको काॅफी के साथ में हल्दी को दुध के साथ में मिक्स कर के एक थिक पेस्ट तैयार कर लेना चाहिए. इसे आप अपने चेहरे पर अच्छे से अप्लाई कर सकते है. वहीं इसे अपने चेहरे पर अप्लाई आपको 20 से 25 मिनट तक रखना है. जिसके बाद आप इसे गुनगुने पानी से धो सकते है.
काॅफी और ऐलोवेरा जेल
स्किन को चकमदार और दाग धब्बों से मुक्त बनानें के लिए आपको अपने चेहरे पर काॅफी और ऐलोवेरा जेल को मिक्स कर के लगाना चाहिए. जहां पर ऐलोवेरा से आपकी स्किन हाइड्रेट हो जाएगी और काॅफी की मदद से दाग धब्बों को कम करने में मदद मिलती है.
काॅफी और बेसन फेस मास्क
आपको बतादें, कि अगर आपकी स्किन काफी ज्यादा लटकी हुई है. तो ऐसे में आपको बेसन के साथ में काॅफी को मिक्स कर के लगाना चाहिए. इसका मिक्सचर तैयार करने के लिए दुध का इस्तेमाल कर सकते है. 15 मिनट के लिए इस पैक को आपको अपने चेहरे पर अप्लाई करना चाहिए. वहीं 15 मिनट बाद इसे धो लें.