भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मैच खेला जा रहा है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की नजर से भारत के लिए यह मैच जीतना जरूरी है। टॉस जीतकर पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 480 रन बनाए। भारत की पहली पारी जारी है। दूसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। तीसरे दिन का पहला सेशन समाप्त हो चुका है।
लंच से पहले भारतीय बल्लेबाजों ने एक विकेट पर 129 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल (65 रन) और चेतेश्वर पुजारा (22 रन) की जोड़ी नाबाद लौटी। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है।
गिल ने करियर का 5वां अर्धशतक पूरा किया, जबकि पुजारा के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 हजार पूरे रन हो चुके हैं। वे ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने।
कप्तान रोहित शर्मा 35 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मैथ्यू कुहनेमन ने मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच कराया। रोहित ने गिल के साथ 126 बॉल पर 74 रन की ओपनिंग साझेदारी की। उनके 17 हजार इंटरनेशनल रन भी हो चुके हैं। 17 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले वे छठे भारतीय बल्लेबाज हैं।
भारतीय बल्लेबाजों ने 36/0 के स्कोर से दिन की शुरुआत की। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 480 पर ऑलआउट हुई।
रोहित शर्मा के 17 हजार इंटरनेशनल रन पूरे
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 35 रन बनाकर आउट हुए। उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में 17 हजार रन पूरे हो गए हैं। रोहित ऐसा करने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज हैं। उनसे पहले, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी और वीरेंद्र सहवाग ऐसा कर चुके हैं।
भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा सेशन
तीसरे दिन का पहला सेशन भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा। इसमें 93 रन बने, जबकि एक विकेट भी गिरा। लंच से पहले भारतीय टीम ने एक विकेट पर 129 रन बना लिए हैं। इस सेशन में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 35 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मैथ्यू कुहनेमन ने मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच कराया।